Breaking News
सीजफायर का उल्लंघन:jpg May 19, 2020 Young Organiser

राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 20 May 2020.

 Wed, 07:01 AM (IST) : Team Work:: Sampada Kerni & Pawan Vikas Sharma

राजौरी: स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है। हालांकि नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। सनद रहे कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गत सोमवार रात को भी पुंछ के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आग लगा दी थी और मोर्टार भी दागे थे। जिला राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से सुबह 7.30 बजे से रूक-रूककर गोलीबारी जारी है। शुरूआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए हल्की गोलीबारी की परंतु जब हमारे जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी शुरू की तो पाक सैनिकों ने मोटार्र दागना शुरू कर दिए। कुछ मोटार्र नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में भी गिरे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन घंटों से गोलीबारी में कमी आई है। पाकिस्तानी सैनिक अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं परंतु रूक-रूककर। हालांकि भारतीय जवान भी इसका कड़ा जवाब दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में पिछले 12 घंटों में पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया यह दूसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...