Breaking News

युद्ध स्तर पर राहत कार्य कर लोगों को बर्फबारी से राहत दे: मनोज सिन्हा

…उपराज्यपाल ने दिवंगत ज्वेलर निश्चल के परिवार को सांत्वना दी…

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th, Jan. 2021.Wed, 04:10 AM (IST) :Team Work:  Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma,कश्मीर: पिछले दिनों लगातार कश्मीर में बर्फबारी होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था। प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला रहा है। मनोज सिन्हा ने कहा कि बर्फ हटाने के काम में तेजी लाई जाए। राहत कार्यों की निगरानी की जाए। जन सेवाएं प्रभावित होने वाले इलाकों की सुध ली जाए। चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फ हटाने के लिए पर्याप्त कर्मी और मशीनरी को लगाया जाए। गांवों की तरफ जाने वाली सड़कों से बर्फ हटा कर यातायात को बहाल किया जाए। उपराज्यपाल को बताया कि कश्मीर के सभी जिलों में बिजली की सप्लाई को बहाल कर दिया गया है। वहीं 33 केवी की सभी 115 लाइनों और 255 रिसीविंग स्टेशनों को बहाल कर दिया गया है। एक मात्र मच्छल रिसीविंग स्टेशन ही बहाल होने से बचा है। लोक निर्माण विभाग ने कुल 8026 किलोमीटर सड़कों में से 7892 किलोमीटर सड़कों से बर्फ को हटा दिया है। शोपियां, बड़गाम और कुलगाम के दूरदराज के कुछ इलाके अभी भी बर्फबारी से ढके हुए हैं। उपराज्यपाल ने श्रीनगर में ललित घाट पर शिकारा वालों से बात की और पर्यटन की मौजूदा स्थिति बारे पूछा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकारा वालों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  मनोज सिन्हा ने कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी से उपजे हालात, बर्फ को हटाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को राहत देने के लिए चौबीस घंटे कार्य किया जाए। उपराज्यपाल ने आज बुधवार को श्रीनगर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर बर्फ हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। दौरे से पहले राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक में उपराज्यपाल ने राहत कार्यों की पूरी रिपोर्ट मांगी। पीने के पानी, बिजली सप्लाई, सड़कों, गलियों से बर्फ हटाने, मरम्मत कार्यों संबंधी पूरी जानकारी ली।

उपराज्यपाल ने दिवंगत ज्वेलर निश्चल के परिवार को सांत्वना दी

श्रीनगर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नेपीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और परिवार को न्याय मिलेगा। सिन्हा ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि ऐसी कायराना हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दिवंगत निश्चल के परिवार के सदस्यों ने उपराज्यपाल को बताया कि वे कश्मीर में पिछले पचास साल से रह रहे हैं और स्थानीय लोगों के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं। उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रामण्यम, कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर पीके पोले, कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार और श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डा. शाहिद इकबाल चौधरी भी थे। सतपाल निश्चल कई वर्षों से कश्मीर में रहकर ज्वेलर का कारोबार कर रहे थे। कश्मीर घाटी में हालात बिगड़ने के बाद भी वे परिवार संग कश्मीर में ही डटे रहे। श्रीनगर के लाल चौक के हरि सिंह हाई स्ट्रीट में उनकी ज्वेलर की दुकान है।दिवंगत सतपाल निश्चल के तीन बेटे हैं और सभी विवाहित हैं। तीनों बेटे ज्वेलर का कारोबार करते हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिवंगत ज्वेलर सतपाल निश्चल के श्रीनगर स्थित आवास पर जाकर परिवार को सांत्वना दी। आतंकवादियों ने निश्चल की नए साल के पहले दिन श्रीनगर स्थित सरायबाला में उनकी दुकान पर जाकर हत्या कर दी थी। निश्चल की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि मामले में उच्च स्तरीय जांच पहले ही शुरू कर दी गई है। सभी अपना कॉमेंट लिखें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...