www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th, Feb. 2021.Thu, 7:44 AM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal, लाहौर: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने भड़काऊ बयान दिया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ अपने सभी राजनयिक संबंधों को खत्म करे और कश्मीर के लिए एकजुटता दिखाते हुए शिमला समझौते को भी रद्द कर दे। मुशाल ने लाहौर में धार्मिक राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
इमरान सरकार हर मोर्चे पर फेल : अजीम
इस दौरान जमात-ए-इस्लामी के महासचिव अमीरुल अजीम ने कहा कि इमरान सरकार राष्ट्र की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रही है। उनका कश्मीर के प्रति प्रेम दिखावटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अवैध रूप से हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं यासीन मलिक, सैयद अली शाह गिलानी, आसिया अंद्राबी और अन्य की इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) और अन्य वर्ल्ड स्टेजों पर रिहाई सुनिश्चित करने का मामला उठाना चाहिए।
फर्जी मामले में हुर्रियत नेता हिरासत में : अजीम
अजीम ने अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूहों को भी यासीन मलिक और उनकी बेटी के साथ बैठक करने की मांग की। इस मांग को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार लंबे समय से इससे इंकार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने डेढ़ साल से अधिक समय से एक फर्जी मामले में हुर्रियत नेता को एक मौत की कोठरी (डेथ सेल) में रखा हुआ है।