www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27th May. 2021, Thu. 11:55 PM (IST) ( Article ) Kapish जम्मू : उधमपुर- डोडा संसदीय क्षेत्र में 28 मई से रक्तदान शिविरों का भी आयोजन होगा। 30 मई को मोदी सरकार के सत्ता में सात साल पूरा होने के उपलक्ष्य में संसदीय क्षेत्र के छह जिलों में 30 मई को पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना की राेकथाम संबंधी सामान राशन आदि वितरित की जाएगी। यह रणनीति वीरवार को जितेन्द्र सिंह की संसदीय क्षेत्रों के नेताओं के साथ हुई वीडियो कांफ्रेेंसिंग में बनी। तीस मई को लोगों में फेस मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर, राशन बांटने के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जितेन्द्र सिंह ने बैठक में संसदीय क्षेत्रों में कोरोनाो से उपजे हालात पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आक्सीजन से लेकर हर जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है। संसदीय क्षेत्र के सभी छह जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। इसके साथ बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन भी जारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से उपजे हालात में भी संसदीय क्षेत्र में विकास को तेजी देने के लिए कार्रवाई जारी रही। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए डाक्टर टेलीसेवा के माध्यम से चिकित्सा संबंधी परामर्श दे रहे हैं। इसके साथ सभी जिला अस्पतालों में कैंसर, किडनी, अन्य रोगों के मरीजों के लिए इलाज की विशेष व्यवस्था है। वीडियो कांफ्रेेंसिंग में हिस्सा लेने वालों में संगठन महामंत्री अशोक कौल के साथ संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पवन खजूरिया, सुनील शर्मा, शक्ति परिहार व प्रेमनाथ डोगरा शामिल थे। इसके साथ बैठक में संसदीय क्षेत्र के सभी छह जिलों के भाजपा प्रधान भी शामिल हुए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।