www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 6th May. 2021, Thu. 2:04 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar, मुंबई: निक्की खतरें के खिलाड़ी 11 में भाग ले रही हैं और उन्हें आज केपटाउन के लिए निकलना था, लेकिन कुछ ही दिन पहले उनके भाई का निधन हुआ है जिसकी वजह से वो बिल्कुल टूट गई हैं, अब ऐसी परिस्थिची में वो अपने माता पिता के साथ रहना चाहती थीं मगर उनके परिवार ने उनका हिम्मत बढ़ाया और उन्हें शो को जॉइन करने की सलाह दी है, जिसके बाद अब निक्की खतरों के खिलाड़ी 11 को कंटीन्यू करेंगी।निक्की तंबोली ने अपने भाई के मौत की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। इतना ही नहीं निक्की अपने भाई के जाने के बाद बिल्कुल टूट गई थीं, और उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि दादा आपके बिना जीना मुश्किल हो रहा है। लेकिन अब निक्की ने अपने दर्द का सामना करते हुए एक फैसला लिया है। बिग बॉस 14 की फेमस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को भाई की तबियत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी और हाल ही में उनका कोरोना वायरस का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जिसके बाद वो भाई की सलामती के लिए हर संभव कोशिश कर रही थीं, वो खुद भी भाई के लिए पूजा पाठ कर रही थीं और फैंस से भी उनके लिए दुआ मांगने को कह रही थीं। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और उनका देहांत हो गया। निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- “मैं अपने जीवन में उस स्टेज पर हूं जहां एक ओर मेरा परिवार बहुत बड़े नुकसान से जूझने के लिए संघर्ष कर रहा है दूसरी ओर मेरे काम से जुड़े कमिटमेंट्स हैं और मैं अपने करियर के पीक पर हूं। अगर मैं इन दोनों में से एक ऑप्शन चुनती हूं तो मेरा परिवार पहले है लेकिन मेरी फैमिली मेरे डैड ने हमेशा मुझसे कहा है कि अपने सपने साकार करो क्योंकि यकीन मानो तुम्हारे सपने पूरे होंगे तो सबसे ज्यादा खुश होने वाला तुम्हारा भाई होगा। मुझे याद है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले मेरे भाई ने खतरों के खिलाड़ी के बारे में डिसकस किया था और वह इसको लेकर काफी खुश थे , निक्की ने आगे कहा मैं अपने भाई और परिवार के लिए जा रही हूं। मेरे दादा मेरे गार्जियन ऐंजल हैं और उनके सपोर्ट से सबकुछ अचीव करूंगी। मैं वर्क कमिटमेंट की वजह से खतरों के खिलाड़ी चुन रही हूं और मैं अपने काम के लिए हमेशा लॉयल रही हूं। निक्की ने यह भी लिखा कि मैं लोगों को सामने खुद को स्ट्रॉन्ग दिखा रही हूं लेकिन मुझ पर जो बीत रही है वो मेरा परिवार ही जानता है। लेकिन जैसा कि कहा गया है, द शो मस्ट गो ऑन। आगे उन्होंने कहा- “मैं चाहती थी कि मेरा भाई हॉस्पिटल से आकर मुझे खतरों के खिलाड़ी में देखे लेकिन वह मेरे सबसे करीबी होंगे जो ऊपर से देखेंगे। मैं अपने भाई को खुश करने के लिए अपने दर्द से लड़ रही हूं वह हमेशा मेरे परिवार की ढाल रहेंगे।