आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए डी.एस.पी अमन ठाकुर
www.youngorganiser.com// कश्मीर Sun,24,Feb,2019. updated,7:37 PM IST ( Mudasir Tantray, Young Organiser Jammu)
श्रीनगर- कुलगाम जिले के तुरिगाम में दक्षिण कश्मीर रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों द्वारा की गई गोलाबारी में सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल हैं। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी थे और पिछले डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा में थे। अधिकारियों का कहना है, ‘सेना के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। दरअसल, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि तुरिगाम क्षेत्र में आतंकियों का एक समूह मौजूद है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें डेप्युटी एसपी अमन ठाकुर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।’