www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10 May 2020. Sun, 06:04 PM (IST): Team Work: Taru. R.Wangya & Pawan Vikas Sharma
जम्मू :मुख्य सचिव बी.वी.आर सुब्रह्मण्यम ने रविवार को लोगों से कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को लेकर ऐहतियात बरतना कम नहीं करें क्योंकि यह अगले छह से सात महीने तक रह सकती है। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान करते हुए मुख्य सचिव बी.वी.आर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अगर लोग समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करें तो जम्मू-कश्मीर सुरक्षित बना रहेगा। देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 50 हजार प्रवासियों की वापसी के मद्देनजर उधमपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सुब्रह्मण्यम ने पत्रकारों से कहा हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्थिति और छह- सात महीने रहने वाली है। उन्होंने बताया कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से 40 हजार प्रवासियों को बसों के जरिये लाया गया है। अब इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए विशेष रेलगाड़ियों की सेवा ली जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है बल्कि जम्मू संभाग में स्थिति बेहतर है जहां पर हाल के दिनों में संक्रमण के कुछ मामले ही सामने आए हैं वे भी उन लोगों में जिन्हें बाहर से लाया गया था। मुख्य सचिव बी.वी.आर सुब्रह्मण्यम ने रविवार को कहा कि नए मामलों में एक नर्स और एक डॉक्टर के संपर्क में आए तीन लोग शामिल हैं। डॉक्टर पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 861 हो गई। संक्रमण के 23 नए मामले कश्मीर घाटी से हैं जबकि दो जम्मू क्षेत्र से। जम्मू में अब संक्रमण के कुल 71 मामले हो गए हैं। कुल मामलों में से 790 कश्मीर घाटी से हैं।