www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27th, Jan. 2021.Wed, 2:40 PM (IST) :Team Work: Pawan Vikas Sharma, जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती एक सप्ताह के दौरे पर बुधवार को जम्मू पहुंची जहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगी। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नवंबर-दिसंबर, 2020 में हुए पहले जिला विकास परिषद के चुनावों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का यह पहला जम्मू दौरा है। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (पीएजीडी) पीडीपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों का गठबंधन है जिसे डीडीसी के चुनावों में 280 में से 110 सीटों पर जीत मिली। पीडीपी के प्रवक्ता फिरदौर अहमद टाक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘महबूबा मुफ्ती जम्मू पहुंच गई हैं। अगले एक सप्ताह तक वह जिला इकाइयों के साथ गहन चर्चा करेंगी और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी।’’ उन्होंने कहा कि मुफ्ती सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी के अलावा चेनाब घाटी का भी दौरा करेंगी और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती पुछ जिले में पूर्व मंत्री सरदार रफीक खान के परिवार से मिलकर संवेदनाएं जताएंगी।