Updated, 7 Apr 2020 (Tue, 11:50PM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma )
श्रीनगर: 60 वर्षीयमहबूबा मुफ्ती को पिछले साल पांच अगस्त को एहतियातन हिरासत में रखा गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से फेयरव्यू गुपकर रोड स्थानांतरित किया जा रहा है जो उनका आधिकारिक आवास है। इसमें बताया गया कि महबूबा मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया। महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके आवास स्थानांतरित कर दिया गया है हालांकि जन सुरक्षा कानून पी.एस.ए. के तहत वह अब भी हिरासत में ही रहेंगी। मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने जारी किया है।