Breaking News

मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज़ नहीं हुई

www.youngorganiser.com

Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)

Updated, 9 Apr 2020 ( Thu, 11:57 PM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma )

जम्मू /श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को  किसी भी प्रमुख मस्जिद में शब-ए-बारात पर रात में नमाज़ नहीं हुई।अधिकारियों ने बताया कि  लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (बंद) की वजह से घर में ही रहे है।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रशासन और मज़हबी संगठनों ने लोगों से जमात (सामूहिक) नमाज़ नहीं पढ़ने, बल्कि घर में ही इबादत करने की अपील की थी। श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने शहर में शब-ए-बारात के मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों की सिफारिश, क्षेत्र से मिली रिपोर्ट और कोविड-19 की वजह से उपजे स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इस मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने पर रोक लगाने का फैसला किया गया।जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती-ए-आज़म निसार-उल-इस्लाम ने भी लोगों से शब-ए-बारात पर सामूहिक नमाज़ नहीं पढ़ने की गुजारिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में ...