Breaking News

भारत में एक दिन में पहली बार कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले, 418 की मौत

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th June 2020.

 Thu, 05:45 PM (IST) :Team Work:  Pawan Vikas Sharma , Kunwar , Imtiaz Chowdhury, Arun Gavaskar, Siddharth, Sandeep Agerwal, Kuldeep Sharma,Gurmeet , Kapish, Sampada Kerni & Taru. R.Wangyal

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 16,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.73 लाख पर पहुंच गई है। संक्रमण से 418 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 14,894 हो गई है।यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 20 जून को देश में 14,516 मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933 और 24 जून को 15,968 मरीज सामने आए थे।भारत में 20 जून के बाद से संक्रमण के 92,573 मामले सामने आए हैं और एक जून से लेकर अब तक 2.82 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक 16,922 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच गई है जबकि 418 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 14,894 पर पहुंच गई है।बहरहाल आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.43 प्रतिशत है। देश में अब भी 1,86,514 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है।संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।आईसीएमआर के अनुसार 24 जून तक 75,60,782 लोगों की जांच की गई जिनमें से 2,07,871 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।कोरोना वायरस से जिन 418 और लोगों की मौत हुई है उनमें से 208 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई। दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में 10-10, मध्य प्रदेश में नौ, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आठ-आठ, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है।बिहार, गोवा और जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है।देश में अभी तक जान गंवाने वाले लोगों में सबसे अधिक 6,739 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,365, गुजरात में 1,735, तमिलनाडु में 866, उत्तर प्रदेश में 596, पश्चिम बंगाल में 591, मध्य प्रदेश में 534, राजस्थान में 375 और तेलंगाना में 225 लोगों ने जान गंवाई है।हरियाणा में संक्रमण से 188, कर्नाटक में 164, आंध्र प्रदेश में 124, पंजाब में 113, जम्मू कश्मीर में 88, बिहार में 57, उत्तराखंड में 35, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों ने दम तोड़ा है।छत्तीसगढ़ में 12, झारखंड में 11, असम और पुडुचेरी में नौ-नौ, हिमाचल प्रदेश में आठ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें किसी न किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई हैं।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,42,900 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 70,390, तमिलनाडु में 67,468, गुजरात में 28,943, उत्तर प्रदेश में 19,557, राजस्थान में 16,009 और पश्चिम बंगाल में 15,173 मामले सामने आए।मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 12,448, हरियाणा में 12,010, तेलंगाना में 10,444, आंध्र प्रदेश में 10,331 और कर्नाटक में 10,118 मरीज सामने आए।बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,209, जम्मू कश्मीर में 6,422, असम में 6,198 और ओडिशा में 5,752 हो गई। पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 4,627 जबकि केरल में 3,603 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 2,623, छत्तीसगढ़ में 2,419, झारखंड में 2,207, त्रिपुरा में 1,259, मणिपुर में 970, गोवा में 951, लद्दाख में 941 और हिमाचल प्रदेश में 806 लोग संक्रमित पाए गए हैं।पुडुचेरी में संक्रमण के 461, चंडीगढ़ में 420, नगालैंड में 347, अरुणाचल प्रदेश में 158 और मिजोरम में 142 मामले आए हैं।दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोविड-19 के 120 मामले सामने आए हैं।सिक्किम में कोरोना वायरस के 84, अंडमान और निकोबार द्वीप में 56 जबकि मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं।मंत्रालय ने बताया हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ उसने बताया कि 8,493 मामले राज्यों को सौंपे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...