Breaking News

भारत पाक सीमा पर दिखा पाकिस्तान का ड्रोन, सीमा सुरक्षा बल ने की फायरिंग

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 10: 18  AM (IST) : टीम डिजिटल: ( Article )Siddharth जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान का ड्रोन दिखा। सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ) ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से एक क्वाड कॉप्टर पर फायरिंग की है।  बी.एस.एफ द्वारा फायरिंग करने पर वह वापस चला गया। बी.एस.एफ  ने इलाके में सर्च आपरेशन चला दिया है।  बी.एस.एफ ने कहासीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज सुबह लगभग 4.25 बजे पाकिस्तान से संबंधित एक छोटे से क्वाड कॉप्टर पर गोलीबारी की, क्योंकि वह अरनिया सेक्टर में आईबी पार करने की कोशिश कर रहा था। इस गोलीबारी के कारण यह तुरंत वापस लौट आया। यह क्षेत्र की निगरानी करने के लिए था। इसके अलावा, जम्मू में ड्रोन गतिविधियां भी बढ़ रही है। 29 जून को जम्मू के रत्नाचुक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में सेना द्वारा ड्रोन गतिविधियों को विफल कर दिया गया था। 27 जून को, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो बम विस्फोट हुए थे, जिन पर सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि ड्रोन का उपयोग करके किया गया था। बता दें इससे पहले भी सीमा पर पाकिस्तान से आए ड्रोन देखे गए हैं। इससे पहले भी भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से आए ड्रोन दिखते रहे हैं। गत वर्ष ड्रोन से हथियार व नशा फेंका गया था। बीएसएफ ने सर्च आपरेशन के दौरान इन्हें पकड़ा था। पाकिस्तान फिर से अब ड्रोन से भारतीय सीमा में गतिविधियां बढ़ाने लगा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...