Breaking News

भारत-पाकिस्तान हॉटलाइन बातचीत के पीछे डोभाल का हाथ, पर्दे के पीछे महीनों से कर रहे थे काम

भारत / पाकिस्तान  : भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की हॉटलाइन के जरिए गुरुवार को हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रो में स्वतंत्र स्पष्ट सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने और शांति कायम करने को लेकर भारत के डीजीएमओ के साथ सहमति जताई है. इस बातचीत में बॉर्डर पर स्थाई शांति कायम करने को लेकर दोनों डीजीएमओ सहमत हुए हैं.इस मामले को जानने वालों का कहना है कि ये बातचीत ऐसे ही शुरू नहीं हुई, बल्कि कई महीनों से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और इस्लामाबाद में उनके समकक्ष ने बॉर्डर पर शांति सुनिश्चित करने के लिए बैक-चैनल के जरिए बातचीत कर रहे थे. अंग्रेजी अखबार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के मुताबिक बातचीत से जुड़े एक शख्स ने कंफर्म किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग और रणनीतिक नीति नियोजन के विशेष सहायक मोइज डब्लू युसुफ सीधे टच में थे और लगातार बात कर रहे थे.दोनों देशों के बीच संयुक्त बयान इस बातचीत का पहला परिणाम है जिसमें किसी तीसरे देश में कम से कम एक आमने-सामने की बैठक शामिल है. साथ ही कहा कि सरकार के बड़े नेताओं के एक छोटे समूह को इस बातचीत के बारे में जानकारी थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे.गुरुवार को बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने एक दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए हिंसा को रोकने और शांति कायम करने को लेकर बात की. दोनों पक्षों ने 24-25 फरवरी की रात से नियंत्रण रेखा के साथ सभी समझौतों, सीजफायर का कड़ाई से पालन करने पर भी सहमति जाहिर की है. दोनों देशों ने इस दौरान दोहराया कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का इस्तेमाल किया जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...