Breaking News

भारतीय सेना ने 27 बख्तरबंद वाहनों इसके अलावा सेना में शामिल होंगे 118 अर्जुन टैंकरक्षा मंत्रालय ने खरीद को दी मंजूरी

….6000 करोड़ खर्च होंगे; PM मोदी ने 14 फरवरी को राष्ट्र को समर्पित किया था…. नई दिल्ली : भारतीय सेना ने आपातकालीन खरीद प्रक्रियाओं के तहत एक देशी कंपनी के साथ 27 बख्तरबंद वाहनों का ऑर्डर दिया है। सेना के स्रोत से मंगलवार को पता चला है कि बख्तरबंद वाहनों का उपयोग उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती के लिए किया जाएगा। इधर, रक्षा मंत्रालय ने आज 118 अर्जुन मार्क 1 ए टैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने इसके लिए 6000 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दे दी है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 58 टन वजन वाला डीआरडीओ-विकसित टैंक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 30 महीने के भीतर डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगा।इसके अलावा अधिकारी ने जानकारी दी कि रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी रूप से विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और अरुध्र मीडियम पावर रडार के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दिया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में सेना प्रमुख एमएन नरवाने को अर्जुन टैंक का मार्क-1ए वर्जन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भारत की एकजुट भावना का प्रतीक भी है, क्योंकि दक्षिण भारत में निर्मित बख्तरबंद वाहन देश की उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि 118 उन्नत अर्जुन टैंक को खरीदने के लिए 2012 में मंजूरी दी गई थी और 2014 में रक्षा खरीद समिति ने इसके लिए 6600 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए थे, लेकिन इसकी फायर क्षमता समेत कई पक्षों पर सेना ने सुधार की मांग की थी। इस बीच सेना ने 2015 में रूस से 14000 करोड़ रुपये में 464 मध्यम वजन के टी-90 टैंक की खरीद का सौदा कर लिया था। सेना की मांग के आधार पर उन्नत किए जाने के बाद अर्जुन टैंक मार्क-1ए को 2020 में हरी झंडी मिली थी। भारतीय सेना के बेड़े में 124 अर्जुन टैंकों की एक रेजीमेंट पहले से ही साल 2004 में शामिल की जा चुकी है, जो पश्चिमी रेगिस्तान में तैनात है लेकिन यह अर्जुन टैंक पुराने मॉडल के हैं, जिनमें करीब 72 तरह के सुधार की आवश्यकता भारतीय सेना ने जताई थी। इसके बाद डीआरडीओ ने नए संस्करण को तैयार किया है। अब सेना में शामिल किए जा रहे 118 अर्जुन टैंक अतिरिक्त फीचर वाले हैं और पहले से ज्यादा मारक क्षमता वाले हैं। इनके लिए एक और बख्तरबंद रेजीमेंट बनाई जाएगी।भारतीय सेना 118 अर्जुन टैंक की खरीदारी को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 6000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना में अर्जुन मार्क-1A टैंकों को शामिल करने की मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को तमिलनाडु दौरे पर इसे राष्ट्र को समर्पित किया था। जल्द ही अप्रूवल मिल सकता है सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की मीटिंग में रक्षा मंत्रालय प्रपोजल को अंतिम दिया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे। 124 अर्जुन टैंकों के पहले बैच में शामिल होगा भारतीय सेना के साथ मिलकर DRDO ने इन टैंकों को पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया है। 124 अर्जुन टैंकों के पहले बैच में इन 118 टैंकों को भी शामिल किया जाएगा। इन्हें पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है और ये पाकिस्तान मोर्चे पर पश्चिमी रेगिस्तान में तैनात हैं। 118 अर्जुन टैंक भी पहले 124 टैंकों की तरह भारतीय सेना के आर्मर्ड कॉर्प्स में दो रेजिमेंट बनाएंगे। रेजिमेंट की फॉर्मेशन के लिए टैंकों की संख्या घटाई गई अधिकारियों ने बताया कि सेना ने टैंक रेजिमेंट की फॉर्मेशन के लिए जरूरी टैंकों की संख्या को कम कर दिया है। इसीलिए मौजूदा हालात में दो रेजिमेंटों के लिए पिछले निर्देश की तुलना में 6 कम टैंक हैं। DRDO पिछले कुछ समय से अर्जुन मार्क-1A विकसित कर रहा है। बिपिन रावत और DRDO चीफ डॉ. जी सतीश रेड्डी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...