Breaking News
Mr.Bansal

बृहस्पतिवार को J&k संक्रमण के 12 नये मामले कुल संख्या 983

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14 May 2020.

 Thu, 05:55 PM (IST) :Team Work:  Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 983 हो गई। अधिकारियों ने बताया केंद्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये। कश्मीर घाटी से आठ मामले हैं जबकि चार मामले जम्मू क्षेत्र से हैं। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 983 हो गये हैं। इनमें 882 मामले कश्मीर में जबकि 101 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 487 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें 445 कश्मीर में और 42 जम्मू में हैं। वहीं, 485 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में स्किम्स और सीडी अस्पताल श्रीनगर में करीब 3751 टेस्ट किए गए जिनमें मात्र पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। अन्य सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। पांच पॉजिटिव आए मरीजों में दो शोपियां जबकि एक-एक मरीज पुलवामा, श्रीनगर और जम्मू डिवीजन से है। इसी तरह जम्मू संभाग में फिलहाल अभी तक तीन मामले पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये तीनों मामले जिला रामबन से हैं। डीसी रामबन ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ये तीनों मरीज पहले से ही क्वारंटाइन केंद्र में थे, जबकि पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें सीडी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा चार अन्य मरीज भी पाॅजिटिव आए हैं, इन्होंने निजी लेबोरेटरी में कोरोना की जांच करवाइ थी। कश्मीर संभाग में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीज आज पूरी तरह स्वास्थ होने के बाद घर भेज दिए गए। ये मरीज आठ बांडीपोरा, चार बडगाम जबकि एक बारामुला से है। डाॅक्टरों का कहना है कि इलाज के दौरान इनके बार-बार लिए गए सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद इन्हें घर भेजने का फैसला लिया गया है। अभी इन्हें घर जाकर भी क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गइ है। हंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार यहां रिझीपोरा काजीबाद इलाके की 25 वर्षीय गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसे पति समेत आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त गर्भवती महिला रूटीन चैकअप के लिए उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) सोपोर गई थी। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसमें कोविड-19 के लक्षण देख उसके नमूने लिए थे। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही महिला और उसके पति को एसडीएच सोपोर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। हंदवाड़ा में दंपति के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया। डॉक्टरों ने सभी के सैंपल जांच के लिए ले लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...