www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17th June 2020. Wed, 07:013 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Sampada Kerni
मणिपुर – बी.जे.पी नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार मुसीबत में आ गई है। बुधवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी के उप-मुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार समेत नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार मंत्रियों ने इस्तीफा दिया और वे सभी कांग्रेस में शामिल हो गए। तीन अन्य जिन लोगों ने अपना इस्तीफा दिया है उनमें ट्रायबल एंड हिल्स एरिया डेवलपमेंट मिनिस्टर एन. कयिशी, यूथ एफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्टर लेतपाओ हाओकिप और हेल्थ एंड फैमिलि वेलफेयर मिनिस्टर एल. जयंत कुमार सिंह शामिल हैं। जॉय कुमार के पास वित्त का भी पदभार है। राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को अलग-अलग लिखे पत्रों में जॉय कुमार, हाओकिप और केयिशी ने कहा मैं यह सूचित करता हूं कि मैं मणिपुर की बीजेपी की नेतृत्ववाली सरकार से अपना इस्तीफा देता हूं। राज्य के तीन बी.जे.पी विधायक एस. सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैम्युअल जेंदाई ने भी इस्तीफा देते हुए बुधावार को कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में अब सिर्फ बी.जे.पी को 18 विधायकों का ही समर्थन है। जॉय कुमार सिंह ने कहा हमने अपना आधिकारिक इस्तीफे का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है।