जम्मू, 21 जुलाई । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे।
इस दौरान बीएसएफ पश्चिमी कमान के एसडीजी वाईबी खुरानिया, बीएसएफ जम्मू के आईजी डीके बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर डीजी बीएसएफ के साथ बातचीत की। उन्हें सीमा सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं और जम्मू सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए बीएसएफ की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी गई। एसडीजी बीएसएफ (डब्ल्यूसी) और आईजी के साथ डीजी बीएसएफ ने सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
उन्होंने जम्मू और कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। डीजी बीएसएफ ने जम्मू सीमा क्षेत्र में तैनात बीएसएफ सैनिकों की परिचालन तत्परता की समीक्षा की और यूनिट कमांडेंट के साथ परिचालन पहलुओं पर चर्चा की। दौरे के दौरान डीजी बीएसएफ ने जवानों से बातचीत की और उनके समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।