www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th, Jan. 2021.Fri, 3:45 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal ,नई दिल्ली/यरूशलम: मध्य दिल्ली में स्थित इजरायल के दूतावास के पास हुए बम विस्फोट के बाद भारत अपने इस प्रमुख रणनीतिक सहयोगी देश को भरोसे में लेने में जुट गया है। विस्फोट के कुछ ही घंटे के भीतर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री गबी एस्केनाजी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा विदेश सचिव ने भी इजरायल के विदेश सचिव से और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने इजरायल के अपने समकक्ष से बात की।वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राजनयिकों और दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भारत पर पूरा भरोसा जताया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि घटना के बाद नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल को पूरा भरोसा है कि भारतीय अधिकारी घटना की मुकम्मल जांच करेंगे… साथ ही दूतावास में इजराइली लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।विदेश मंत्री जयशंकर की तरफ से बताया गया है कि उनकी इजरायली विदेश मंत्री के साथ हुई वार्तालाप में यह बताया गया है कि भारत इस बम विस्फोट की घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। जयशंकर ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि भारत के लिए इजरायल दूतावास के कर्मचारियों व राजनयिकों की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और उनकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।