Breaking News

फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे भारत की नहीं उक्रेन की मारिया मुजयचूक होंगी टॉप सीड

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 22th May. 2021, Sat. 00:49 AM (IST) :  ( Article ) Siddharth & Kapish गिब्राल्टर यूके ( निकलेश जैन ) : फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे पहुँचने का एकमात्र रास्ता 8 खिलाड़ियों वाले फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाना होता है और कैंडीडेट मे जाने के लिए दो स्थान फीडे महिला ग्रां प्री से तय होते है । कल से दुनिया की 12 दिग्गज खिलाड़ी अंतिम और चौंथे ग्रां प्री सीरीज टूर्नामेंट मे खेलेंगी । अब तक सीरीज मे सबसे आगे चल रही भारत की कोनेरु हम्पी के कोविड के चलते नाम वापस लेने के बाद अब उक्रेन की मारिया मुजयचूक प्रतियोगिता मे शीर्ष खिलाड़ी होंगी और अगर वह टूर्नामेंट जीते तो कैंडीडेट में जगह बना सकती है । हालांकि कैंडीडेट मे स्थान बनाने के लिए रूस की लागनों काटेरयना और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के पास कैंडीडेट मे जगह बनाने के लिए ज्यादा बेहतर मौका है । फिलहाल अब तक हुए तीन ग्रां प्री के बाद दो स्थानो की दौड़ मे भारत की कोनेरु हम्पी 293 अंको के साथ सबसे आगे है  उनके बाद रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 193 अंको पर तो काटेरयना और नाना 180 अंको पर है और टूर्नामेंट जीतकर 160 अंक हासिल कर सकती है । देखना होगा की क्या ये ऐसा कर पाएँगी । सभी 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हर दिन एक मैच खेला जाएगा ।Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.young organiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...