Breaking News

फिल्म निर्माता पूजा भट्ट का कहना उनकी फिल्मों में किसी भी तरह का भद्दा मजाक नहीं होता

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th Feb. 2021.Tue, 2:04 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh      मुंबई: फिल्म निर्माता पूजा भट्ट का कहना है कि उनकी शैली द्विअर्थी नहीं है और उनकी फिल्मों में किसी भी तरह का भद्दा मजाक नहीं होता। अभिनेत्री से फिल्म निर्देशक बनी पूजा अपनी आने वाली फिल्म ‘जिस्म 2’ के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। पूजा ने बताया, एक औसत फिल्म का निर्माण पुरुष नजरिए से किया जाता है और वह पुरुष दर्शकों के लिए ही डिजाइन की जाती है, लेकिन मैं शुद्ध, मिलावट रहित वासना को दिखाने जा रही हूं, जिसे वयस्कों द्वारा वयस्कों के लिए डिजाइन किया गया है।उन्होंने कहा, भद्दा मजाक मेरी शैली नहीं है। मैंने द्विअर्थी चीजें और भद्दा मजाक अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए छोड़ दिया है।पूजा (40) ने वर्ष 2004 में जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी अभिनीत फिल्म ‘पाप’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘होलिडे’, ‘धोखा’, ‘कजरा रे’ का निर्देशन किया। वहीं ‘जिस्म 2’ उनके निर्देशन में बनी नवीनतम फिल्म है।अगले महीने की तीन तारीख को प्रदर्शित होने वाली ‘जिस्म-2’ वर्ष 2003 में आई ‘जिस्म’ का संस्करण है। इसमें भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन, अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। बोल्ड फोटोशूट से लेकर शराब की लत तक ऐसी रही हैं पूजा भट्ट की जिंदगी, विवादों से रहा है गहरा नाता: आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम भी नहीं है। पूजा भट्ट की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आये लेकिन अभिनेत्री ने सभी का डटकर सामना किया। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो पूजा भट्ट ने बड़े पर्दे पर साल 1991 में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ से कदम रखा था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। फिल्मी करियर के अलावा पूजा भट्ट का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। कई बार अभिनेत्री किसी बयान या फिर किसी और वजह से चर्चा में भी छाई रहीं थीं। आज हम आपको पूजा भट्ट की जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।पूजा भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में टेलीविजन फिल्म ‘डैडी’ से की थी, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। एक शराबी पिता और उसकी बेटी के रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में पूजा के पिता के किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। इसके बाद पूजा ने फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ से बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। इस फिल्म में पूजा के मासूमियत भरे अंदाज ने हर किसी का दिल जीता लिया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्मों अभिनय के अलावा पूजा ने कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया। उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म ‘पाप’ से  फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा और कई फिल्मों का निर्देशन किया।आज भले ही पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं लेकिन एक समय था जब पूजा अपने पिता से नफरत करती थीं। जिसकी वजह थी उनके पिता की दूसरी शादी। जी हां, महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण थीं। किरण अनाथ थी और लंबे अर्से तक एक दूसरे को डेट करने के बाद महेश भट्ट ने किरण से शादी की। महेश भट्ट और किरण के दो बच्चे हैं राहुल भट्ट और पूजा भट्ट लेकिन शादी के काफी साल बाद दोनों अलग हो गए और महेश भट्ट ने किरण को तलाक दे दिया और सोनी राजदान से शादी कर ली थी। जब ये बात पूजा को पता चली थी तब वो पिता महेश भट्ट और सोनी राजदान से नफरत करने लगी थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि सोनी राजदान ने उनसे उनके पिता छीन लिए हैं। पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट ने फिल्मी पत्रिका के लिए फोटोशूट करवाया था। जब ये फोटोशूट सामने आया तो तहलका मच गया था। इस फोटोशूट में पूजा भट्ट और महेश भट्ट लिप किस करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसे देखने के बाद काफी विवाद हुआ था। इतना ही नहीं महेश भट्ट का कोट भी लिखा था, ‘यदि पूजा मेरी बेटी न होती तो मैं उससे शादी कर लेता।’ इस फोटोशूट के बाद महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। अभिनेत्री ने शराब की लत का किया था खुलासा : पूजा भट्ट को शराब की भी बुरी लत थीं और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। उन्होंने बताया था कि साल 2016 तक वो इसकी आदी थीं। पूजा ने अपनी इस लत के बारे में बताते हुए लिखा था, ‘2 साल और 10 महीने आज नशे के बिना। अब अतीत को प्रतिबिंबित करने और आत्मसात करने का समय है, आखिर कल किसने देखा है।’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘आपमें से जो भी अपनी बुरी आदतों को छुड़ाने के लिए अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई कर रहे हैं और नशे की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी जरूर ऐसा कर सकते हैं। अगर आप फड़फड़ाते हैं या गिरते हैं, तो अपने आप को उठाओ और चलते रहो।’पूजा भट्ट सिर्फ विवादों के चलते ही सुर्खियों में नहीं बनी रहीं। बल्कि अपने बोल्ड अवतार के कारण भी कई बार चर्चा में छाई रहीं। पूजा भट्ट के बोल्ड अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया था। तो कई बार पूजा अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में रही थीं। बॉलीवुड स्टार्स की पीएम मोदी से मुलाकात पर भी पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थीं। पूजा ने महात्मा गांधी के शब्दों का इस्तेमाल कर ट्विटर पर पीएम मोदी और बॉलीवुड सेलेब्स की मुलाकात को लेकर लिखा था, ‘मेरा ऐसी सरकार से ना तो कोई लगाव है और ना ही मैं उसकी इज्जत करती हूं, जो अपने अनैतिकता के बचाव में गलत काम कर रही है- महात्मा गांधी।’सिर्फ बयानों और फिल्मों के जरिए पूजा भट्ट चर्चा में नहीं रहीं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष मखीजा से शादी कर सभी को चौंका दिया था। मनीष का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। वह टीवी पर एकरिंग किया करते थे। हरियाणा के रहने वाले मनीष से पूजा भट्ट की पहली मुलाकात फिल्म ‘पाप’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के जरिए पूजा बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रही थीं। इस फिल्म में एक पाकिस्तानी बैंड को काम करने के लिए मनीष ने जिस तरह से राजी किया उसकी पूजा मुरीद हो गई थीं। फिल्म के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...