Breaking News
मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ यह प्रस्ताव लाया है,वह प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं। खैर,हम इस अविश्वास प्रस्ताव को भी नाकाम बना देंगे:MAYOR-OF-SRINAGAR.jpg June 12, 2020 YOUNG ORGANISER

फिर अविश्वासमत प्रस्ताव श्रीनगर मेयर ने कहा बहुमत साबित करूंगा

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020.

 Fri, 07:37 AM (IST) : Team Work:  Taru. R.Wangyal & Sampada Kerni

श्रीनगर : मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ यह प्रस्ताव लाया है,वह प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं। खैर,हम इस अविश्वास प्रस्ताव को भी नाकाम बना देंगे। मुङो अविश्वासमत से कोई डर नहीं है। इस समय सभी लोग कोरोना की महामारी से निपटने में लगे हैं और भाजपा कुर्सी की सियासत में है। हम इसका जवाब देंगे।श्रीनगर निगम पर कब्जे को लेकर जारी सियासत पर नजर रखने वालों के मुताबिक सारी योजना एक सप्ताह पहले तैयार हुई है। इस बार भाजपा ने निर्दलीय कॉरपोरेटरों के साथ नेकां के कुछ लोगों को जोड़ते हुए पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान को चेहरा बनाया है। शेख इमरान के नेतृत्व में भाजपा, नेकां, कांग्रेस व कुछ निर्दलीय कॉरपोरेटरों के बीच करीब चार घंटे तक बैठक चली। मेयर के खिलाफ अविश्वासमत लाने का फैसला हुआ है।श्रीनगर नगर निगम के सचिव मोहम्मद अकबर सोफी ने कहा कि हमें मेयर जुनैद के खिलाफ एक अविश्वासमत प्रस्ताव का नोटिस मिला है। हमने अभी इसका संज्ञान नहीं लिया है, क्योंकि कार्यालय का समय समाप्त हो रहाथा। शुक्रवार को इस मामले को देखा जाएगा। तय करेंगे कि मेयर को कब बहुमत साबित करना है।छह माह के दौरान यह दूसरा अवसर है जब जुनैद के खिलाफ अविश्वासमत प्रस्ताव लाया गया हो। इससे पूर्व 24 दिसंबर 2019 को भाजपा ने निर्दलीय कॉरपोरेटरों संग मिलकर उनके खिलाफ अविश्वासमत प्रस्ताव लाया था। श्रीनगर निगम में 70 कॉरपोरेटर हैं जिनमें भाजपा के चार ही निर्वाचित कॉरपोरेटर हैं। कांग्रेस के सबसे ज्यादा 17, पीपुल्स कांफ्रेंस के 15, नेकां के 11 और 23 निर्दलीय कॉरपोरेटर हैं। भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हमें श्रीनगर की बेहतरी को देखना है। मेयर जुनैद सोशल मीडिया पर कामदिखा रहे हैं,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। वह सिर्फ कुछेक कॉरपोरेटरों का ही सहयोग करते हैं। हम उनके खिलाफ लाए गए अविश्वासमत का समर्थन करते हैं।श्रीनगर मेयर के खिलाफ फिर अविश्वासमत प्रस्ताव, मेयर ने कहा बहुमत साबित करूंगाभाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हमें श्रीनगर की बेहतरी को देखना है। मेयर जुनैद सोशल मीडिया पर कामदिखा रहे हैंलेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।कोरोना को हराने की मुहिम में सुर्खियां बटोरने वाले श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद अजीम मट्टू फिर चर्चा में आए हैं। इस बार चर्चा उनके खिलाफ फिर अविश्वासमत प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान ने भाजपा और कांग्रेस के कॉरपोरेटरों की मदद से लाते हुए निगम सचिव को सौंपा है। उन्होंने दावा किया है कि मेयर बहुमत खो चुके हैं। वहीं मेयर जुनैद ने इसे भाजपा की ओछी सियासत करार देते हुए कहा कि मैं कभी बहुमत साबित करने के लिए तैयार हूं। भाजपा चोर दरवाजे से श्रीनगर निगम पर कब्जा करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...