Breaking News
सही में योग कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी सबके लिए अच्छा है:maan-ki-bhatt.jpg May 31, 2020 :Young Organiser

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मन की बात

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 31 May 2020.  Sun, 11:45 AM (IST) :Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

नई दिल्ली: मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में लोग योग का सहारा ले रहे हैं। हॉलीवुड से हरिद्वार तक सभी योग को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में योग और आयुर्वेद को मददगार बताते हुए कहा कि योग कम्युनिटी, इम्यूनिटी और यूनिटी सबके लिए अच्छा है।पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना संकट के इस दौर में मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई, लेकिन एक सीक्रेट में जरूर बताना चाहूंगा। विश्व के अनेक नेताओं से जब बातचीत होती है तो उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है। कुछ नेताओं ने मुझसे पूचा कि कोरोना के इस काल में ये योग और आयुर्वेद कैसे मदद कर कते हैं।”मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टिड्डियों के प्रकोप से किसानों को निजात दिलाने का भरोसा दिलाते हुए रविवार को अपने मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि इस संकट से निपटने के लिए सब मिलकर लोहा लेंगे। पाकिस्तान के रास्ते देश की सीमा में घुस आए टिड्डी दल ने राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश तक कई राज्यों में कहर बरपाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां पूर्वी भारत तूफान की यातना का सामना कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश के कई हिस्से टिड्डियों या लोकस्ट के हमले से प्रभावित हुए हैं। मोदी ने कहा “इन हमलों ने फिर हमें याद दिलाया है कि छोटा सा जीव कितना नुकसान करता है। टिड्डी दल का हमला कई दिनों तक चलता है और बहुत बड़े क्षेत्र पर इसका प्रभाव पड़ता है।”टिड्डियां करोड़ों की झुंड में चलती हैं और जहां से भी गुजरती हैं वहां की हरियाली को चट कर जाती हैं। इसलिए खरीफ सीजन की बुवाई जोर पकड़ने से पहले टिड्डियों के हमले से किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार हो राज्य सरकार हो , कृषि विभाग हो या फिर प्रशासन सब इस संकट से निपटने और किसानों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। इससे निपटने के लिए आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नए-नए आविष्कार की तरफ भी ध्यान दिया जा रहा है। मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर हमारे कृषि क्षेत्र पर जो संकट आया है उससे लोहा लेंगे।”खाद्य एवं कृषि संगठन एफ.ए.ओ ने भी 27 मई को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राजस्थान में जुलाई तक टिड्डी दलों के लगातार कई हमले जारी रहने की संभावना है जो पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार और उड़ीसा तक जा सकते हैं। वहीं मानसून के दौरान हवा का रूख बदलने से वापस राजस्थान की तरफ का रुख कर सकते हैं। पीएम ने कहा, ”हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना और अपनाना चाहा है। कितने ही लोग जिन्होंने कभी योग नहीं किया है वे भी ऑनलाइन योग सीख रहे हैं। सही में योग कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी सबके लिए अच्छा है।”पीएम ने आगे कहा, ”कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है क्योंकि ये वायरल हमारे रेस्पीरेटरी सिस्टम को सबसे अधिक प्रभावित करता है। योग में रेस्पीरेटरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रणायाम हैं। जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं। यह टाइम टेस्टेड टेक्नीक्स हैं। कपालभाती और अनुलोम विलो, प्रणायाम से अधिकतर लोग परिचित हैं, लेकिन भस्त्रिका, शीतली, भ्रामरी जैसे कई प्रणायाम के प्रकार हैं जिसके अनेक लाभ भी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...