Breaking News

पूर्व भारतीय खिलाड़ी विदेशी कोचों की कमी को पूरा कर सकते हैं : सिंधु

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 05 May 2020.

 Tue, 04:10 PM (IST) :  Team Work: Kapish , Siddharth & Sampada Kerni

नई दिल्ली : विश्व चैंपियन महिला शटलर पी.वी सिंधु 24 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि उम्र में धोखाधड़ी से बचने के लिए खिलाड़ियों पर लगातार निगरानी रखनी चाहिए। पी.वी सिंधु का मानना है कि कोविड-19 के बाद की परिस्थितियों में विदेशी कोचों की सेवाएं लेना मुश्किल होगा और ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के पास इस शून्य को भरने का अच्छा मौका होगा। सिंधु ने सोमवार को वेबिनार के दौरान कहा अगर महामारी बनी रहती है तो विदेशों से कोच लाना मुश्किल हो सकता है। हमारे देश में बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं हम उनका कोच के रूप में उपयोग कर सकते हैं।  ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ऑनलाइन सेशन के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण साई के नव नियुक्त सहायक निदेशकों को संबोधित कर रही थीं। सिंधु ने एक चैंपियन को तैयार करने में माता पिता,कोच और प्रशासकों के एक टीम के रूप में काम करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा,‘प्रशासकों को प्रत्येक खिलाड़ी के अब तक के खेल करियर का पता होना चाहिए। भारतीय खेलों का भविष्य आप जैसे युवा खेल प्रशासकों के हाथों में है। सिंधु ने कहा आपको साई के क्षेत्रीय केंद्रों का हर हाल में दौरा करना चाहिए तथा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वाकिफ होना चाहिए। आपको उनके माता पिता के संपर्क में रहना चाहिए। माता पिता की भागीदारी अहम होती है और आपको उनसे ‘फीडबैक’ लेना चाहिए। इस फीडबैक को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा आपको पता होना चाहिए कि साई की कोचिंग प्रणाली किस तरह से काम करती है और क्या खिलाड़ियों को प्रत्येक केंद्र पर सही भोजन और पोषक तत्व मिल रहे हैं। सिंधु ने कहा कि एक खिलाड़ी की सफलता में माता पिता का योगदान भी महत्वपूर्ण होता है और उसे कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा रियो ओलिंपिक से पहले हम अकैडमी में रहने के लिए चले गए थे। मेरी मां ने मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। मेरे पिताजी ने दो साल का अवकाश ले लिया था।’  उन्होंने कहा मेरे लिए चुनौती 2015 में लगी चोट से उबरना था। मैं अकैडमी में ही रहकर खेलती थी। मुझे एक साल में 23 टूर्नमेंट खेलने थे और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना था। मेरे पिताजी मुझे रेलवे ग्राउंड तक ले जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...