Breaking News

पुलिस का खेल महाकुम्भ होगा आयोजित: अशोक कुमार

देहरादून। अशोक कुमारसचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 26 से 30 दिसम्बर तक 66वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेजरायपुरदेहरादून में होने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा। इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टैनिस एवं फुटबॉल की सफलतापूर्वक मेजबानी की जा चुकी है।

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का उद्घाटन दिनांक 26, दिसम्बर, 2017को पुलिस लाईन्सदेहरादून में डॉ0 के0 के0 पॉलमाननीय श्री राज्यपालउत्तराखण्ड के कर कमलों द्वारा प्रातः 10.30 बजे तथा प्रतियोगिता का समापन दिनांक 30, दिसम्बर, 2017 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेजरायपुरदेहरादून में श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतमाननीय मुख्यमंत्रीउत्तराखण्ड के कर कमलों द्वारा अपरान्ह 03.30 बजे किया जाएगा।

एथलेटिक्स मीट में देश की विभिन्न प्रदेशीय पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 32 टीमों के 1119एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैंजिसमें 275 महिला एथलीट भी सम्मिलित हैं। प्रतियोगिता में एथलीटों की संख्या के दृष्टिगत सबसे बड़ी टीम सीआरपीएफ (111) तत्पश्चात बीएसएफ (105), पंजाब (90) तथा उत्तराखण्ड (83, जिसमें 41 पुरुष व 42 महिला) है। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एथलीट भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मीट की खास बात यह है कि पांच वर्षों बाद उत्तराखंड पुलिस की महिला एथलीट ऑल इंडिया स्तर पर इस वर्ष ट्रैक पर उतरने जा रही हैं। अब तक 14 टीमों- बीएसएफ,सीआरपीएफसीआईएसएफआईटीबीपीएसएसबीअसम राइफल्सपंजाबमध्य प्रदेशबिहार,झारखण्डमहाराष्ट्रआन्ध्र प्रदेशतेलंगानातथा केरल द्वारा अपना आगमन कर लिया गया है। टीमों के रहने व खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। शेष टीमों द्वारा दिनांक 24, दिसम्बर, 2017 तक अपना आगमन कर लिया जाएगा। बीएसएफ एवं सीआरपीएफ की टीमें एक माह पूर्व से ही देहरादून आकर प्रतियोगिता की तैयारी में लगी हुई हैं। ओवर ऑल चैंपियनशिप के लिए पिछले 10 वर्षों से इन्हीं टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा रही है।

एथलेटिक्स मीट में कुल 44 इवेन्ट्स होंगेजिनमें से 23 पुरुष श्रेणी में और 21 महिला श्रेणी में हैं। इवेन्ट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़,बाधा दौड़मैराथन, 20 किमी वॉल्क रेसलौंग जम्पहाई जम्परिले रेसट्रिपल जम्पशॉट पुट थ्रो,डिसकस थ्रोजैवलिन थ्रोहैमर थ्रोआदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में ...