www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 May 2020.
Thu, 03:57 PM (IST) :Team Work: Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma
कश्मीर: सी.आर.पी.एफ ने बताया कि हमला पुलवामा की शुरुआत में ही बाजार के पास लगाए गए पुलिस और सी.आर.पीएफ के नाके पर हुआ है। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और कॉम्बिंग की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दूसरा घायल है। पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया है। लॉकडाउन के चलते पुलवामा की शुरुआत में ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का एक नाका लगाया गया था। यहां पर जवान मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोपहर को इस नाके पर आंतकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए पुलिस और सी.आर.पीएफ के नाके पर हमले से जब तक सेना और पुलिस के जवान कुछ समझते पुलिसकर्मी को गोली लग चुकी थी। जवानों ने जवाबी फायरिंग की लेकिन आंतकी वहां से भाग निकले। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और वहां तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हालांकि अभी तक कोई आंतकी पकड़ा नहीं गया है। घटना के देखते हुए और फोर्स मौके पर पहुंची है।