www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27 Apr 2020.
Mon, 4:37 PM (IST) Pawan Vikas Sharma & Taru. R.Wangyal
लेह: केंद्र शासित प्रदेश में परनॉड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पहली जांच प्रयोगशाला स्थापित की गई है। लद्दाख में कोविड-19 के नमूनों की किफायती एवं समय रहते जांच के लिए पहली कोविड-19 जांच प्रयोगशाला खोल दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले नमूने जांच के लिए विमान से दिल्ली भेजे जाते थे जिसमें समय और लागत अधिक लगती थी। पेरलॉड रिकार्ड इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के उपाध्यक्ष सुनील दुग्गल ने कहा,“कोविड-19 एक राष्ट्रीय चुनौती बन गया है। इस समय में हमारा मानना है कि संकट से लड़ने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैयार करने की आवश्यकता है। लद्दाख में पहली कोविड-19 जांच प्रयोगशाला स्थापित करने में सहयोग देने पर हमें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि नई प्रयोगशाला भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आई.सी.एम.आर के मानकों के अनुरूप है।