www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 20 May 2020.
Wed, 07:16 AM (IST) :Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
जम्मू :पश्चिमी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने मंगलवार को जम्मू स्थित टाइगर डिविजन का दौरा किया और संचालन तैयारियों तथा क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की । एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राइाजिंग स्टार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ सिंह ने क्षेत्र में अग्रिम इलाके का दौरा किया । टाइगर डिविजन के जीओसी मेजर जनरल वी बी नायर ने संचालन तैयारियों, सुरक्षा के बंदोबस्त, कोरोना वायरस के कारण पैदा स्थिति से मुकाबले के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें अवगत कराया। सिंह ने कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार आर्मी पब्लिक स्कूल दमाना में पृथक-वास केंद्र का निरीक्षण किया और कोविड योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों तथा उच्च स्तर की संचालन तैयारियों की प्रशंसा की ।