Breaking News

पंजाब में एक मार्च से बढ़ेंगी पाबंदियां, डीसी को नाइट कर्फ्यू का अधिकार : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

पंजाब: पंजाब में कोविड के बढ़ रहे मामलों पर चिंतित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इनडोर और आउटडोर आयोजनों में भीड़ कम करने के लिए नए सिरे से बंदिशें लागू करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के तहत राज्य में एक मार्च से इनडोर आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 100 तक और आउटडोर आयोजनों में लोगों की संख्या 200 तक सीमित करने के आदेश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने मास्क व सामाजिक दूरी का भी सख्ती से पालन करने और राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाकर प्रति दिन 30000 तक करने के निर्देश भी जारी किए हैं। कोविड की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरत पड़ने पर रात का कर्फ्यू लगाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है और माइक्रो कंटेनमेंट के लिए यह रणनीति अपनाई जाएगी।उन्होंने पुलिस को मास्क पहनने, रेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों में कोविड निरीक्षक तैनात करने और अधिसूचना का सख्ती से पालन करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कराधान व आबकारी विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमाघरों में लोगों की संख्या कम करने का फैसला एक मार्च के बाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी दफ्तरों और रेस्टोरेंटों को सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना टेस्ट की ताजा रिपोर्ट प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 15 लोगों को टेस्टिंग को अनिवार्य किया है।  स्थ्य विभाग के सचिव हुस्न लाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दुष्प्रभाव के 61 मामले सामने आए हैं। इनमें छह मामले अति गंभीर और 14 समान्य गंभीर मामले थे। लेकिन अब यह सभी लोग ठीक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाने की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। कैप्टन ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश दिया है कि घरेलू एकांतवास वाले मामलों खासकर अन्य बीमारियों से पीड़ितों की उचित निगरानी को सुनिश्चित किया जाए और फतेह किट को पॉजिटिव व्यक्ति तक पहले दिन से घरेलू एकांतवास में पहुंचाया जाए। स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि लुधियाना, एसबीएस नगर, एसएएस नगर, होशियारपुर, अमृतसर, बठिंडा में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। संक्रमण दर 1 प्रतिशत से 1.8-1.9 प्रतिशत हो गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने की वजह से एसबीएस नगर, लुधियाना, बठिंडा में औसत संक्रमण दर राज्य औसत से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...