Breaking News

नीलकन्ठ सेवा संस्थान ने 230 बच्चों को जर्सिया वितरित की

पानीपत- पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली अशोक विहार कालोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पवार के विशेष सहयोग से नीलकन्ठ सेवा संस्थान द्वारा स्कूल की यूनिफ ार्म वाली रगं की 230 बच्चों को जर्सिया वितरित की गई। उक्त स्कूल में निर्धन परिवारों के ज्यादातर बच्चे पढऩे आते हैं। संस्थान के मुख्य सेवादार देवीलाल धमीजा व राम बुद्धिराजा ने बताया कि संस्थान के लोग मिलकर इस तरह को पुन कार्य लगातार करता आ रहा है ताकि समाज के सभी लोग अपने आप को समाज में बराबर का समझें। श्री धमीजा व श्री बुद्धिराजा ने सम्बोधित करते हुये कहा यह संस्थान समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है ओर भविष्य में भी रहेगा। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हंै। इसलिए हम सभी साधन सपन्न व्यक्तियों को मिलजुल कर समाज में पिछड़े हुये लोगों की व उनके बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे आकर इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए ताकि किसी भी ऐसे लोगों के मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना पैदा न हो। इस अवसर पर ओमवीर सिंह पंवार, देवीलाल धमीजा, राम बुद्धिराजा, मोहन लाल नागपाल, सोम मदान, सुरेश रहेजा, सुभाष मुंजाल, राजेश बिरमानी, दिनेष खुराना, टीटू आनन्द, कमल बजाज, संजय चावला, बिटटू छाबड़ा, मनोज चौहान, रमेश राठौर, मुख्य शिक्षक बलिन्द्र अहलावत, प्रदीप राठी, शिक्षक राजेश कुमार, प्रवीन रावल, शिक्षका मिनाक्षी, यादव,नीतू शर्मा, श्वेता रानी व नीरज किशोर, गुलशन मल्होत्रा, विवेक बहल, रघुवीर सिंह सैनी, महबूब टेलर, झण्डू, बाबा बालक नाथ मन्दिर के प्रधान जगदीश लाल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। रिपोर्ट- विनोद पांचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...