Updated, 6 Apr 2020 ( Mon, 7:15 HRS (IST) Pawan Vikas Sharma )
जम्मू:भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार के गोले दागे। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शाम सवा पांच बजे पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।