www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 9th Jul. 2021, Fri. 7: 19 AM (IST) : टीम डिजिटल: Gurmeet Kour मुंबई। धारावाहिक ‘अपना टाइम भी आएगा’ में रानी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री मेघा रे इस बात से उत्साहित हैं कि उनके किरदार में एक नया रूप आ रहा है। आने वाली कड़ियों में एक नया नाटकीय मोड़ आने वाला है, जहां रानी जो पहले उत्तर प्रदेश के बलिया में व्यक्तिगत मुद्दों से निपट रही थी, एक नए रूप के साथ राजावत हाउस में वापस आएगी। अपने नियमित और सुस्त लहंगे से हटकर रानी अब मैचिंग एथनिक ज्वेलरी के साथ खूबसूरत और चमकदार साड़ियों में नजर आएंगी। उसके बाल भी छोटे होंगे। मेघा ने कहा, “मैं इस नए रूप को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह पहले जैसा नहीं है, विशेष रूप से इस शो और रानी के चरित्र के लिए। रानी जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक छोटे शहर से है और इस शो में वह हमेशा कुर्ता-पायजामा या लहंगे में नजर आई है। पहली बार, वह साड़ी और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर जयपुरी शान को अपनी शैली में लाते हुए दिखाई देगी। ईमानदारी से मैं इस नए रूप को धारण करने के लिए काफी रोमांचित थी, यह काफी चुनौतीपूर्ण अनुभव था, क्योंकि मुझे साड़ी और भारी गहने पहनने की आदत नहीं है।अभिनेत्री का कहना है कि अपने निजी स्थान पर भी, उन्होंने कभी भी साड़ी नहीं पहनी या बाल छोटे नहीं करवाए, जैसा कि वह शो में नजर आएंगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।