www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th June 2020. Thu, 02:10 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharm
जम्मू : तीन दिवसीय मेले में देशभर के साथ ही पाकिस्तान से भी श्रद्धालु आते थे क्योंकि यह धर्मस्थल जम्मू कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में जीरो लाइन के पास स्थित है। सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ) कर्मियों और कुछ ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को बाबा चमलियाल धर्मस्थल में चादर चढाई। यहां चादर तब चढ़ाई गई है जब जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर लगने वाला वार्षिक मेला इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है। इस बाबा चमलियाल धर्मस्थल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिल्लू चौधरी ने कहा कोविड-19 महामारी के चलते आज धर्मस्थल पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। बीएसएफ अधिकारियों और कुछ ग्रामीणों ने धर्मस्थल में चादर चढ़ाई और शांति के लिए प्रार्थना की। दरगाह के मुख्य सेवादार चेतन ने कहा यह दरगाह साम्प्रदायिक सौहार्द का सबसे बड़ा उदाहरण है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर से लोग एकसाथ प्रार्थना करते थे। हम क्षेत्र में सुख शांति के लिए दोनों देशों के बीच अच्छे पडोसी संबंधों के पक्ष में हैं।