Breaking News

दो विभिन्न सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

रामबन : जिला रामबन में आज हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर अागे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार पहला सड़क हादसा सुबह 4.25 बजे हुए। श्रीनगर से गाड़ी लेकर आ रहा चालक केला मोड़ के नजदीक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। बाड़ी अचानक खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान केहर सिंह निवासी डिग्याना जम्मू के रूप में हुई है।एक अन्य सड़क हादसे में वाहन चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हालांकि यह सड़क हादसा गत मंगलवार देर रात को घटा। टाटा मोबाइल (JK02A-1192) कल रात करीब 10.30 बजे जब डिगडोल इलाके में पहुंची तो गाड़ी तेज मोड़ पर फिसलकर सीधे खाई में चली गई। इस हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिला कुलगाम के काजीगुंड इलाके में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर..पीएफ) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की स्किम्स सौरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीआरपीएफ की 163 बटालियन में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) जीडी सनातन सिंह दो दिन पहले वॉलनट फैक्टरी काजीगुंड कैंप में बेहोश हो गए थे। पश्चिम बंगाल के रहने वाले सिंह के नाक और मुंह से खून बहने लगा था, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें SKIMS रेफर कर दिया गया था। गत मंगलवार रात को एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम व कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को यूनिट के हवाले के कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...