www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 20 Apr 2020.
Mon 1:55 PM (IST) Kuldeep Sharma & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार सात सौ 38 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 16 हजार एक सौ 16 हो गई है। दो हजार तीन सौ दो लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि पांच सौ उन्नीस लोगों की मौत हो गई है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 14 दिन में तेइस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 54 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। माहे, पुद्दुचेरी और कोडगु कर्नाटका में पिछले 28 दिनों से कोई केस नहीं आया है। इसके साथ ही 54 ऐसे एडिशनल डिस्ट्रिक्स है बिसाइस्ड दॉ टू अबव डिस्ट्रिक इन 23 स्टेट्स इन यूनियन टेरिरिज़ जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि केन्द्र ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के आवागमन के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। इनके अनुसार मजदूरों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें राहत शिविरों में बेहतर किस्म का भोजन मिलना चाहिए।राज्यों को यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि अब जब मेडिकल टीमों के माध्यम से सामुदायिक परीक्षण यानी की कम्युनिटी टेस्टिंग की जा रही है, तो मेडिकल टीमों को पर्याप्त सुरक्षा देनी चाहिए। यदि सामुदायिक परीक्षण के जाने से पहले समुदाय के जिम्मेदार नेताओं को शामिल करके शांति समितियों को सक्रिय किया जाए तो काम सुचारू रूप से किया जा सकता है।