www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020. Fri, 12:07 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
New Delhi: आज देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है. वहीं देश में लगातार कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के देश में सब से ज्यादा मरीज महाराष्ट् में हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है, आज 3493 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,01141 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या 3717 हो गई है।मुंबई में 1372 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं 90 मौतें हुई हैं और 943 डिस्चार्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 55357 हो गई है जिनमें 2042 मौतें और 25,152 ठीक डिस्चार्ज शामिल हैं। AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज कहा हमें यह देखना होगा कि प्रति मिलियन जनसंख्या पर मामलों की संख्या हमारे यहां अभी भी काफी कम है। हम मानते हैं कि दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या के आधार पर भारत चौथे स्थान पर है परन्तु यह आबादी की वजह से है।