Breaking News

दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

सहारनपुर/गंगोह- एक दुकान में भयंकर आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। जब तक लोग आग बुझाते तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था।
नगर के बाइपास मार्ग पर हमजागढ़ चौक के पास नौशाद मलिक की इनर्वटर व बैटरे बेचने की दुकान है। मंगलवार तड़के करीब चार बजे आवाज के साथ दुकान की पिछली दीवार ढह गई तथा दुकान से आगे की तेज लपटें उठने लगी। इसी बीच आसपास के लोगों की आंख खुल गई और उन्होने आग लगी देखकर शोर मचा दिया जिससे अन्य लोग भी वहां आ गए। माना जा रहा है कि आग लगने के बाद बैटरा फटने व गर्म हवा के दाब से दुकान की दीवार गिरी तथा आग भड़क गई। बैटरे फटने की आवाज के कारण लोग एक दम नजदीक नहीं आ सके।
आसपास के लोगों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें उंची होती गई। इसके बाद पास में ही लगे सबमर्सिबल का भी सहारा लिया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका हे। लगभग पांच लाख का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। अरविन्द तेबाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...