Breaking News

दीयों की लौ से जगमगा उठा भारत, 9 बजते ही दूर हुआ देशभर का अँधकार

जम्मू- 5 Apr, 2020, ( Kunwer, Pawan Vikas Sharma & Kuldeep Sharma) कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए जम्मू से लेकर आज पूरा देश तक बड़ा अद्भुत दृश्य रहा जब ठीक 9 बजे नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों के दरवाजों, बालकनियों पर आ गये और दीप जलाकर रौशनी की। घर की बंद लाइटों के बीच दीये और मोमबत्तियों की रौशनी एक अलग ही आभा प्रकट कर रही थीं। खास बात यह भी रही कि माँ भारती को याद करके दीप प्रज्ज्वलन करने वाले लोगों में सिर्फ आम लोग ही नहीं देश के जाने-माने राजनेता और विभिन्न क्षेत्रों के सेलेब्रटी आदि भी शुमार रहे। क्या बच्चे, क्या बूढ़े हर उम्र वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखते बन रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश दीयों, मोमबत्तियों, टॉर्च की रौशनियों और मोबाइल की फ्लैश लाइटों से जगमगा उठा। निश्चित ही यह प्रकाश पुंज कोरोना वायरस के अंधकार को खत्म करके भारत के हर कोने में फिर खुशहाली लायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

भारतीय नौसेना की वार्षिक सुरक्षा समीक्षा में मजबूत सुरक्षा संस्कृति बनाने पर जोर

– समीक्षा के दौरान सुरक्षा से संबंधित एजेंडा ​पर हुआ मंथन -​ कोच्चि के नौसेना ...