Breaking News
ठेके पर लगे कर्मचारी हमेशा असुरक्षित रहते हैं। उन्हें कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता...

दमकल विभाग के बहादुर फायर फाइटर्स

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th May. 2021, Fri. 7:04 AM (IST) : ( Article ) Sampada Kerni ठेके पर लगे कर्मचारी हमेशा असुरक्षित रहते हैं। उन्हें कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता है। पे रोल पर लगे कर्मचारियों को भी कोई दुर्घटना बीमा व जोखिम भत्ता तक नहीं मिलता है। इसका मतलब यह है कि आग बुझाते हुए लोगों की जान बचाते हुए यदि वे खुद दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं तो उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पाएगी। । फायरकर्मी लंबे समय से सरकार द्वारा निर्मित की गई फायर ओपरेटर के पदों पर नियमित करने की मांग कर रहे हैं। ऐसी विकट स्थितियों में फायर फाइटर्स किस तरह से अपना काम अच्छी तरह से कर पाएंगे। 2 दिसंबर 1998 को ऑस्ट्रेलिया की झाड़ी में आग लगी के दौरान हुई पांच अग्निशामकों की मौत के बाद 1999 में अग्निशामकों के बलिदान को चिन्हित करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए 4 मई को यह दिन मनाए जाने की शुरूआत हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के संस्थापक लेफ्टिनेंट जेजे एडमंडसन का कहना है कि श्आज के समाज में शहरी, ग्रामीण, प्राकृतिक वातावरण, स्वयंसेवक, कैरियर, औद्योगिक, रक्षा बल, विमानन, मोटर, खेल या अन्य सेवाओं में फायर फाइटर की भूमिका समर्पण, प्रतिबद्धता और बलिदान की है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस देश में रहते हैं और काम में। आग सेवा में हम एक आम दुश्मन के आग के खिलाफ एक साथ लड़ते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस देश से आते हैं, हम क्या वर्दी पहनते हैं या किस भाषा में बोलते हैं। दमकल गाड़ी के ड्राईवर व अग्निशामकसूचना मिलते ही वे गाड़ी लेकर दौड़ते हैं। वाहनों की भीड़-भाड़, जाम व विभिन्न प्रकार की बाधाओं को चीरते हुए मौके पर पहुंचते हैं। कईं स्थानों पर जाने के लिए तो उपयुक्त रास्ते भी नहीं होते। एक के बाद दूसरा हादसा होता है। जांच कमेटियां बनाई जाती हैं। कमेटियां आग की घटनाएं रोकने के लिए सुझाव देती हैं। दोषियों को दंड दिए जाने की बातें होती हैं। बहुत कम देखने में आता है कि एक हादसे से हम कुछ सीखते हैं और अगले हादसे तक पिछले हादसों को भुला दिया जाता है। हादसों के अनंत सिलसिले के दौरान जान जोखिम में डाल कर मेहनत करने वाले अग्नि योद्धाओं व वीरों की बहुत कम बात होती है। उनके योगदान के लिए उनका आभार जताने का ना तो अक्सर लोगों के पास समय होता है और ही इतनी समझ। अग्निशामक या फायर फाइटरर्स दिवस उनका आभार जताने और उनकी जीवन स्थितियों पर बात करने का हमें अवसर प्रदान करता है। पहली बात तो यह कि दमकल कर्मियों को अपना काम करने के लिए वर्दी, मास्क, बरसाती, गमबूट आदि की जरूरत होती है। लेकिन देखने में आता है कि कईं पर यह बुनियादी सुविधाएं भी फायर कर्मियों के पास नहीं होती हैं। अपना काम करते हुए उनकी जान हमेशा जोखिम में होती है। उनका बीमा होना चाहिए। हादसों के वक्त कईं बार दमकल कर्मियों को लंबे समय तक काम करना पड़ता है। कईं बार तो रात को भी लोगों को आपदा से निकालने में लगे रहते हैं। लेकिन यदि दमकल कर्मियों को खुद ही अच्छा वेतन ना मिलता हो तो वे अपना काम किस प्रकार अच्छी तरह से कर पाएंगे। हमारी सरकारों ने इस तरह की आवश्यक सेवाएं भी निजीकरण व ठेका प्रथा की भेंट चढ़ा रखी हैं। कुशल कर्मियों को ठेका व्यवस्था के तहत लगाए जाने के कारण वे आर्थिक रूप से असुरक्षित रहते हैं। अपने लेख की शुरूआत मैं देश में हुए कुछ भयानक अग्निकांडों के साथ करना चाहता हूँ। पहला- दिनांक 23 दिसंबर, 1995, हरियाणा का डबवाली अग्निकांड, डीएवी स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान पंडाल में लगी आग में स्कूली बच्चों सहित 442 मौतें। दूसरा- दिनांक 16 जुलाई, 2004, तमिलनाडू में तंजावुर जिला के कुंबकोणम में श्री कृष्णा मिडल स्कूल में आग, 94 बच्चों की मौत। तीसरा- दिनांक 10 अप्रैल, 2006, मेरठ का विक्टोरिया पार्क अग्निकांड, कंज्यूमर मेले के पूरे पंडाल में आग, 65 लोगों की मौत, 81 गंभीर घायल, कईं झुलसे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्व जस्टिस एसबी सिन्हा की अध्यक्षता में न्यायिक कमेटी द्वारा जांच। चैथा- दिनांक 22 सितंबर, 2014 बुलंदशहर बस हादसा। बस में लेकर जाया जा रहा सिलेंडर फटा, हादसे के दौरान ही 25 की मौत, बाद में मौतों का आंकड़ा 40 पार कर गया। पांचवां- दिनांक 9 दिसंबर, 2011 कोलकाता के एम.आर.आई अस्पताल में भीषण आग, 70 मरीज जिंदा जले। छठा- दिनांक 29 दिसंबर, 2017, मुंबई के मोजो बिस्त्रों रेस्त्रां में आग, 14 लोगों की मौत। सातवां- दिनांक 24 मई 2019, सूरत कोचिंग सेंटर हादसा, 20 विद्यार्थियों की मौत। आठवां- दिनांक 9 अप्रैल, 2021, अहमदाबाद के कृष्णनगर के स्कूल में आग। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। इस तरह के बड़े हादसों के साथ अन्य हादसों को भी जोड़ दें तो फेहरिस्त और लंबी हो जाएगी। आए दिन मानवीय भूलों, शॉर्ट सर्किट व नियमों को ताक पर रखे जाने सहित विभिन्न कारणों से हादसों में आग तांडव करती है। बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बसों में आग, खेतों में फसलों के अवशेष में लगाई गई आग के फैल जाने से आग, गर्मी के मौसम में सूखे पत्तों को जरा सी चिंगारी मिल जाने से जंगलों व सडक किनारे पेड़ों में आग लग जाती है। जान माल का जो नुकसान होता है, उसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। इन हादसों में लोगों के जान-माल की सुरक्षा करने के लिए अपने समर्पण, प्रतिबद्धता और त्याग की भावना के साथ जो लोग कड़ी मशक्कत करते हैं, वे हैं दमकल विभाग के बहादुर फायर फाइटर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

इजराइल में सत्ता में परिवर्तन तो हो गया परिवर्तन के बाद भी भारत से संबंध मजबूत बने रहेंगे

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th Jun. 2021, Tue. 2: 58  PM ...