Breaking News
प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सात नई पुलिस इकाई स्थापित करने और तीन अन्य में 271 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने के आदेश दिए: young organiser

दक्षिण कश्मीर में स्थापित की जाएंगी सात नई पुलिस इकाई

कश्मीर : प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सात नई पुलिस इकाई स्थापित करने और तीन अन्य में 271 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने के आदेश दिए हैं। पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण कश्मीर आतंकवाद पनपने का अड्डा बन चुका था और यहां आतंकी संगठनों को बड़े स्तर पर भर्ती करते देखा गया था। इस क्षेत्र में स्थित पुलवामा में ही 2019 में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 कर्मी शहीद हो गए थे। गृह विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ए.एस.पी), राजमार्ग कार्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की जाती है। इसका मुख्यालय कुलगाम जिले के काजीगुंड में होगा। आदेश द्वारा पंपोर में सब डिविजनल पुलिस अधिकारी कार्यालय की स्थापना की भी मंजूरी दी गई। विभाग ने कुलगाम जिले के बेहीबाग में पुलिस चौकी को बेहतर करने और डी के पोरा और संगम में पुलिस चौकियों को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की। आदेश के अनुसार पांच नई पुलिस चौकी स्थापित करने को मंजूरी दी गई है जिनमें अनंतनाग जिले के हिल्लर और दक्षुम, कुलगाम जिले के हतिपोरा और निल्लो और अवंतीपोरा के चुरसु स्थित टोल प्लाजा में चौकियां स्थापित की जाएंगी। सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने इन सुरक्षा इकाइयों में 272 अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने के आदेश दिए हैं जिनमें एक एएसपी, एक डीएसपी, एक निरीक्षक, 19 उप निरीक्षक और नौ सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...