www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14 May 2020.
Thu, 11:18 PM (IST) :Team Work: Gurmeet Singh , Siddharth, Kapish & Sampada kerni
जोहान्सबर्ग । दौरे की शुरूआत इस महीने के आखिर से जमैका और त्रिनिदाद में होनी थी। इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज सी.डब्ल्यू.आई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका सी.एस.ए जून में पुरुष-ए टीम के बीच होने वाली सीरीज को भी स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली आगामी वनडे सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज जुलाई में होने वाली विश्व कप क्वालीफायर से पहले होनी थी लेकिन आईसीसी ने कोरोनावायरस के कारण विश्व कप क्वालीफायर को भी मंगलवार को स्थगित करने का फैसला किया था।सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा सी.डब्ल्यू.आई और सी.एस.ए के लिए इस समय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। मौजूदा कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते दोनों टीमों का दौरा असंभव है।