Breaking News
पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने तीन विभागों को मिलाकर मल्टी स्किल कमेटी का गठन किया है, जो रेलकर्मियों के हितों के विरुद्ध है। विभागों के मर्जर व मल्टी स्किल के नाम पर रेल कर्मचारियों की संख्या कम करने की साजिश रची जा रही: Railway.jpg June 6, 2020: young organiser

तीन विभागों को मिलाकर कमेटी का गठन जो रेलकर्मियों के विरुद्ध

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 6th June 2020.

 Sat, 06:47 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma

जम्मू : जम्मू में रेल कर्मचारियों ने आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर शाखा उपाध्यक्ष चौकस राम के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाखा मंत्री शैम्बर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने तीन विभागों को मिलाकर मल्टी स्किल कमेटी का गठन किया है, जो रेलकर्मियों के हितों के विरुद्ध है। विभागों के मर्जर व मल्टी स्किल के नाम पर रेल कर्मचारियों की संख्या कम करने की साजिश रची जा रही है। इससे रेल कर्मचारियों की संख्या के साथ उनके पदोन्नति के अवसर भी कम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे में पहले से ही हर विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम है। यदि मल्टी स्किल मर्जर लागू होग तो हर कर्मचारी पर काम का बोझ बहुत बढ़ जाएगा। ऐसे मे काम के दौरान दुर्घटना का जोखिम काफी बढ़ जाएगा। शैंबर ने कहा कि वे सभी कर्मियों को विश्वास दिलाते हैं कि नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन इसे किसी भी कीमत पर इसे लागू नहीं होने देंगे, क्योंकि यूनियन का इतिहास रहा है जिस काम को हम हाथ मे लेते हैं, उसे पूरा करते हैं। इसलिए आप सभी एकजुट होकर यूनियन का साथ दें। डी.ए फ्रीज और पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए एक जून से राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह की शुरुआत की गई। इसके बेहतर नतीजे भी सामने आ रहे हैं। हम रेलवे प्रशासन से मांग करते है कि पब्लिक कॉन्टेक्ट में आने वाले सभी रेल कर्मचारियों को पीपीई किट ,मास्क,हैंड ग्लब्स और सेनेटाइजर दिए जाएं तथा रेलवे कॉलोनी और कार्यालय को समय -समय पर सेनेटाइज किया जाये। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कहा कि आने वाले 08 जून को सभी रेल कर्मी काला फीता बांधकर काम करेंगे और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सरकार कीआलोचना करते हुए चौकस राम ने कहा कि एक ओर हमे फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स बताया जा रहा है लेकिन सुविधाएं एक भी नही दी जा रही है हमें भी औरो की तरह 50 लाख बीमा में शामिल किया जाये। इस मौके पर रामपाल ने सरकार की जमकर आलोचना की कहा कि सरकार की कोशिश है कि भारतीय रेल में कर्मचारियों की संख्या 13 लाख से घटाकर किसी भी तरह 8 लाख पर लाया जा सके। इसलिए किसी भी तरह के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर जम्मू शाखाने इंडस्ट्रियल कॉउंसिलर का चुनाव हुआ, जिसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक विभाग से रंजीत पासवान, मैकेनिकल विभाग से शैलेंद्र कुमार, ऑपरेटिग विभाग से मानव सहगल, इंजीनियरिग विभाग से प्रह्लाद यादव को नामित किया गया। इस मौके पर कॉमरेड चौकस राम, बृजमोहन,अशोक कुमार, एससी, एसटी, शाखा सचिव पप्पू कुमार, रंजीत पासवान, रामपाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...