www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13 May 2020.
Wed, 07:59 PM (IST) :Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
कश्मीर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके शाह फैसल ने नौकरी से इस्तीफा देकर जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नाम के राजनीतिक दल का गठन किया था। बाद में इससे किनारा कर लिया था। पूर्व आई.ए.एस अधिकारी शाह फैसल को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद 14 अगस्त को हिरासत में लेकर एमएलए हॉस्टल में रखा गया था। उसके बाद 15 फरवरी 2020 को उन पर पीएसए की कार्रवाई की गई थी। पी.एस.ए समाप्त होने से पहले प्रशासन ने बुधवार को तीन माह के लिए पीएसए को बढ़ा दिया गया। शाह फैसल पर लगाया गया पी.एस.ए जन सुरक्षा कानून बुधवार को तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया। फैसल को 15 फरवरी 2020 को पीएसए के तहत निरुद्ध किया गया था।