Breaking News

तवी ट्रैकर्स करेंगे त्रिकुटा पहाड़ियों की परिक्रमा

जम्मू : 25 अप्रैल को रवाना होने वाले इस दल का नेतृत्व डोगरी संस्था के अध्यक्ष तवी ट्रैकर्स जम्मू-कश्मीर के सलाहकार संस्थापक सदस्य 76 वर्षीय प्रो. ललित मगोत्रा करेंगे । दल में विभिन्न आयुवर्ग के 15 ट्रैकर्स भाग लेंगे ।  जम्मू के विशेष स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से तवी ट्रैकर्स का एक दल माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों की परिक्रमा करेगा । यह ट्रैकर्स दो दिनों में त्रिकुटा पहाड़ियों की परिक्रमा करेंगे। कटड़ा से माता के चरणों में वंदना कर ट्रैकर्स बाबा जित्तो के जन्म स्थान अगार जित्तो, सियाढ़ बाबा, रियासी से टोट गांव जाएंगे। रात को सुहाल घाटी में रहने के बाद वैष्णो देवी की पिछली तरफ से जंगल गली पहुंचेगे। प्राकृतिक नजारों को देखते हुए 15 किलोमीटर का ट्रैक कवर किया जाएगा । जंगल गली से ऐतिहासिक चिड़याई, मुत्तल, सुदरानी से होते हुए कटड़ा लौटेंगे। ट्रैकर्स के समूह में तवी ट्रैकर्स क्लब के 71 वर्षीय अध्यक्ष राम खजूरिया भी शामिल हैं। राम खजूरिया ने बताया कि इस परिक्रमा का मुख्य उद्देश्य त्रिकुटा के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के मानचित्र पर लाना है ताकि लाखों की संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु कुछ दिनों के लिए यहां रुक सकें । उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान क्लब ने मोहोरे गढ़, भूपनेरगढ़, धीरगढ़, मानसर और सरुईंसर क्षेत्रों में एक दिन की ट्रैकिंग का आयोजन किया है । बहुत से साहसिक शिविरों, विरासत को जानने के लिए ट्रैक, तीर्थ यात्रा आदि के लिए क्लब निरंतर कार्यक्रम करवाता रहता है । ओरिएंटल अकैडमी हायर सकेंडरी स्कूल के 59 वर्षीय प्रिंसिपल विवेक चौहान, निदेशक कृषि कानून प्रवर्तन बाल कृष्ण शर्मा, पत्रकार संजीव शर्मा, सुमित खजूरिया, माणिक सलाथिया, सुशील सिंह, सोनम सिद्धार्थ । जम्मू-कश्मीर के पर्वतारोहण संघ के एक कार्यकारी सदस्य साक्षी मगोत्रा, सहायक सचिव शिल्पा चाढ़क और अरुणदीप सिंह सहित क्लब के अन्य सक्रिय सदस्यों के अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल पर्वतारोही शशि कांत और सौरवदीप सिंह दोनों प्रशिक्षित पर्वतारोही, राजीव गुप्ता और अश्मिका थप्पा भी भाग लेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...