www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10th Jun. 2021, Thu. 11: 44 PM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury कोरोना पांबदियों के कारण करीब एक महीने तक बाधित रही ड्राइविंग लाइसेंस (डी.एल) बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। 31 मई से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर.टी.ओ) जम्मू में लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। महामारी के बीच सावधानी बतरने के लिए हफ्ते में निर्धारित तीन दिन में अब 600 लाइसेंस बनाए जा रहे हैं, जबकि सामान्य हालात में संख्या 900 की होती थी। लोगों की भीड़ ज्यादा न हो इसलिए कार्यालय में निर्धारित दिनों में से हर दिन अब 300 की बजाय 200 लोगों को ट्रायल के लिए बुलाया जा रहा है। आरटीओ जम्मू सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खानपुर नगरोटा व नवराल में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल ले रहा है। कोरोना के दौरान आरटीओ जम्मू में 28 दिन तक काम प्रभावित हुआ है, जिसमें लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया 12 दिन तक ठप रही। इस अवधि के दौरान तीन हजार के करीब ड्राइविंग लाइसेंस अटके थे। 31 मई से यह प्रक्रिया दोबारा शुरू होने से अभी तक अधिकांश पेंडेंसी को क्लीयर किया चुका है। इसके साथ शेष बचे आवदकों को प्राथमिकता दी जा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जारी है। सबसे पहले पेंडेंसी को क्लीयर किया जा रहा है। डीएल बनवाने के लिए हफ्ते में तीन दिन निर्धारित किए गए हैं जिसके लिए नवराल खानपुर और नगरोटा में ट्रायल हो रहे हैं। ऐसे में काफी संख्या में बचे ड्राइविंग लाइसेंस को क्लीयर किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।