नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, औंधे मुंह गिरे 10 बेशकीमती रिकॉर्ड
अहमदाबाद : अहमदाबाद के नए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ दो दिनों के अंदर 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त ले ली. गुलाबी गेंद से हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरी दिन हुई विकेटों की बारिश के बीच भारत के सामने इंग्लैंड ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. दो दिनों में दो बार अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ये मैच अपने नाम कर लिया. भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने एडिलेड में दो महीने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के भूत को भी भगा दिया.
मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों की ओर से स्पिन गेंदबाजी का कहर बरपा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पहले सेशन में भारत को अपनी ही दवा के कड़वे स्वाद का एहसास हुआ. जो रूट (5/8) और जैक लीच (4/54) के सामने पहले सेशन में ही भारत की बैटिंग लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 145 रन बना सकी. भारत ने पहले सेशन में सिर्फ 46 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए. हालांकि, भारत को 33 रनों की अहम बढ़त मिली.
अक्षर ने फिर मचाई तबाही
यहां से मैच के रोमांचक होने का अंदाजा हो गया था और दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में ये दिख भी गया. अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. पटेल का कमाल आगे भी जारी रहा और इसमें उन्हें रविचंद्रन अश्विन का भी पूरा साथ मिला. अक्षर ने पहली पारी की ही तरह एक बार फिर 5 विकेट झटक डाले. लगातार तीसरी पारी में अक्षर ने 5 विकेट झटके.
अश्विन ने भी रिकॉर्डों की झड़ी लगाई
वहीं अश्विन ने भी पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए और फिर टेस्ट करियर का 400वां विकेट भी झटक लिया. अश्विन ने सिर्फ 77वें टेस्ट में ये पड़ाव पूरा किया और सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारतीय बनने का कीर्तिमान हासिल किया. वहीं मुथैया मुरलीधरन (72 टेस्ट) के बाद दुनिया में दूसरे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
रोहित-शुभमन ने भगाया एडिलेड का भूत
एडिलेड में 2 महीने पहले गुलाबी गेंद के सामने सिर्फ 36 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम को 49 रनों का लक्ष्य मिला. लगातार टर्न और बाउंस ले रही पिच पर दिनभर दिखे हालात के बाद कुछ डर भारतीय फैंस के दिल में भी रहा होगा. हालांकि, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के ऐसे किसी भी घटनाक्रम के दोहराव की आशंका को खत्म कर दिया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, औंधे मुंह गिरे 10 बेशकीमती रिकॉर्ड : अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में टीम इंडिया (Team India) ने सिर्फ दो दिन में कमाल का प्रदर्शन कर इतिहास ही रच दिया. चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट जब बराबरी पर थे तो इस तीसरे मैच पर सभी की निगाहें लगी थीं. वो इसलिए क्योंकि इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना लेती. मगर अब अहमदाबाद में किए गए प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड (England) के लिए सीरीज जीतने की उम्मीद भी धूमिल हो गई. टीम इंडिया के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में कई खिलाडि़यों का योगदान रहा. इनमें अक्षर पटेल से लेकर रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रही. आइए जानते हैं कि दुनिया के इस सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टीम इंडिया ने ये इतिहास रचा कैसे.
- अक्षर पटेल का करिश्मा : अश्विन के बाद दूसरे स्पिनर
अक्षर पटेल ने अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लिए. ये उनका दूसरा ही टेस्ट मैच है. इससे पहले चेन्नई के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने हुए भी उन्होंने पारी में पांच समेत मैच में कुल सात विकेट लेकर इतिहास रचा था. अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में अक्षर पटेल पहला ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉले को आउट कर दिया. इसके साथ ही वो किसी टेस्ट की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्पिनर बन गए. अश्विन ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में ये कारनामा अंजाम दिया था.
- इशांत शर्मा का कमाल : 14 साल के करियर का पहला छक्का
इशांत शर्मा अपने करियर का सौवां टेस्ट खेल रहे थे. इसलिए उनके लिए ये मैच पहले ही ऐतिहासिक था. मगर इसमें एक छक्का लगाकर उन्होंने इसे और यादगार बना दिया. वो इसलिए क्योंकि ये इशांत शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला छक्का था. इशांत ने 2007 को अपने डेब्यू से लेकर अब तक 100 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है. इनमें उन्होंने करीब 2677 गेंदों का सामना किया.
- जो रूट का जाल : सबसे किफायती 5 विकेट
कहने को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पार्ट टाइम गेंदबाज हैं, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी को ध्वस्त करने में पांच विकेट लेकर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी करिश्माई फिरकी की बदौलत 99 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया 145 रनों पर सिमट गई. रूट ने 6.3 ओवर के स्पैल में सिर्फ 8 रन दिए और 5 विकेट झटके. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी स्पिनर का सबसे किफायती 5 विकेट का रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, रूट के पूरे क्रिकेट करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में ये पहला मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए.
- जॉनी बेयरस्टो ऐसे हुए बर्बाद : भारत के खिलाफ 7 पारियों में से 5 में जीरो पर आउट
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भारत के खिलाफ घटिया प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. बेयरस्टो दोनों पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. खास बात ये है कि भारत के खिलाफ बेयरस्टो ने अपनी पिछली सात टेस्ट पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं. उसमें भी चौंकाने वाली बात ये है कि बेयरस्टो इन सात में से पांच पारियों में खाता तक नहीं खोल सके हैं.
- जो रूट का डबल धमाल : डबल सेंचुरी और फिर पांच विकेट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक और मामले में कमाल किया. चेन्नई टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने के अलावा पांच विकेट भी अपने नाम किए. जो रूट से पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा अंजाम दिया था. वहीं 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेनिस एटकिंसन ने ये करिश्मा अंजाम दिया.
- अश्विन का जलवा: स्टोक्स को 11वीं बार लपेटा
रविचंद्रन अश्विन का इस सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहा है. चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ने वाले अश्विन ने गेंद से भी कहर बरपाया था. अहमदाबाद में भी उनका जलवा जारी रहा. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट तो लिए ही, उसके बाद दूसरी पारी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर इतिहास रचा. वो इसलिए क्योंकि स्टोक्स ने अश्विन को 11वीं बार आउट किया. यानी अश्विन ने सबसे ज्यादा बार स्टोक्स का शिकार किया.
- अश्विन के 400 टेस्ट विकेट और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट
अश्विन का बेमिसाल प्रदर्शन यहीं नहीं रुका. बेन स्टोक्स के विकेट के साथ ही इस भारतीय गेंदबाज ने 600 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का आंकड़ा पूरा किया. इसके बाद दो और विकेट लेते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए.
- अक्षर पटेल का दस का दम : दूसरे ही टेस्ट में किया कमाल
युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. इसके साथ ही वो मैच में दस या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि अपने दूसरे ही टेस्ट में हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए.
- लगातार तीसरी पारी में पांच विकेट
एक बार फिर अक्षर पटेल का नाम सामने आएगा. इस युवा स्पिनर ने लगातार तीसरी पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया. चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया. पहली पारी में दो विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में अक्षर ने पांच विकेट हासिल किए. इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए.
- दो स्पिनरों ने लिए 20 में से 18 विकेट
अहमदाबाद टेस्ट की इंग्लैंड की दोनों पारियों में भारत के स्पिनरों का जलवा देखने को मिला. खासतौर पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने अंग्रेज टीम की चूलें हिला दीं. इन दोनों का दबदबा इतना रहा कि इन दोनों ने इंग्लैंड के 20 में से 18 विकेट आपस में बांट लिए. इनमें अक्षर के पहली पारी में 6 और दूसरी पारी के पांच समेत 11 विकेट हैं तो अश्विन के पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट मिलाकर कुल 7 विकेट हासिल किए. पहली पारी में एक विकेट इशांत शर्मा के नाम रहा तो दूसरी पारी में एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा.
अक्षर पटेल ने किया गुलाबी गेंद से टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इस गेंदबाज का तोड़ा रिकॉर्ड
25 फ़रवरी 2021 (19:41 IST)
यह टेस्ट स्पिनरों के गुलाबी गेंद के प्रदर्शन के लिए जाना जाएगा। अक्षर पटेल ने लगातार दो दिन में इंग्लैंड के 5 या 5 से ज्यादा विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने प्रदर्शन की बदौलत गुलाबी गेंद में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड बना लिया है।
गुलाबी गेंद से अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर दोनो पारियां मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे। इसके बाद देवेंद्र बिशू का नाम आता है। जिन्होंने 2016-17 में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट चटकाए।
अक्षर पटेल कल भारत की ओर से गुलाबी गेंद से 5 या 5 से ज्यादा विकट निकालने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे। बुधवार को उन्होंने 21.4 ओवर में 32 रन देकर 6 विकेट निकाले और गुरूवार को 15 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
अक्षर पटेल ने दो दिनों में 70 रन देकर 11 विकेट निकाले। हैरत की बात यह है कि यह अक्षर का दूसरा ही टेस्ट है। चेन्नई के दूसरे टेस्ट में अक्षर ने डेब्यू किया था और वहा भी उन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को आउट किया था। टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट निकालने वाले वह नौंवे भारतीय गेंदबाज बन गए थे।
जड़ेजा की जगह खेल रहे अक्षर ने बल्ले से नहीं तो कम से कम गेंद से यह जरूर साबित कर दिया कि वह जड़ेजा के परफेक्ट सब्सटीट्यूट हैं। अपने टेस्ट करियर की 4 पारियों में 19 विकेट ले चुके हैं। ऐसी रफ्तार से अक्षर चलते रहे तो जल्द ही वह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
आर अश्विन 400 विकेट के विशिष्ट क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले भारत के चौथे गेंदबाज
अहमदाबाद: पिछले एक दशक से अपनी बलखाती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian off spinner Ravichandran Ashwin) गुरुवार को यहां 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये। अश्विन ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले छह विकेट की जरूरत थी। अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिये थे। आर्चर को पगबाधा आउट करने से पहले उन्होंने गुरुवार को बेन स्टोक्स और ओली पोप (Ben Stokes and Olly Pope) को पवेलियन भेजा था।
अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले अनिल कुंबले (Anil Kumbhle) (619), कपिल देव (Kapil Deo) (434) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) (417) इस मुकाम पर पहुंचे थे। अश्विन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्पिनरों में मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralitharan) (800), शेन वार्न (Shane Warne) (708), कुंबले, रंगना हेराथ (433) और हरभजन शामिल हैं। अश्विन ने अपने 77वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से मुरलीधरन (72) मैच के बाद सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचे। कुंबले ने अश्विन को 400 विकेट के क्लब में शामिल होने पर बधाई दी।
कुंबले ने किया ट्वीट
कुंबले ने ट्वीट किया, ”शाबाश अश्विन। 400 विकेट पर पहुंचने पर बधाई। अभूतपूर्व। इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई। आगे बढ़ते रहो। ‘ तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य बने हुए हैं। उन्होंने लगभग 25 की औसत से विकेट लिये हैं। अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिये हैं। उन्होंने अपनी भारत में 46 मैचों में 277 और विदेशों में 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किये हैं।
उपमहाद्वीप की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी की तूती बोली है। उन्होंने अपने 317 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिये हैं। अहमदाबाद भारतीय क्रिकेटरों के लिये रिकार्ड स्थल रहा है। सुनील गावस्कर ने यहीं 10,000वां टेस्ट रन बनाया था जबकि कपिल देव ने यहीं पर रिचर्ड हैडली के सर्वाधिक टेस्ट विकेट के तत्कालीन रिकार्ड को तोड़ा था।(एजेंसी)