Breaking News

डी.डी.सी चेयरमैन के लिए फरवरी में होगा चुनाव

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27th, Jan. 2021.Wed, 3:10 PM (IST) : Team Work:Siddharth & Kapish Sharma, जम्मू/कश्मीर: प्रदेश के 20 जिलों में डीडीसी चेयरपर्सन के लिए फरवरी माह में चुनाव होना तय हो गया है। इसके लिए एसईसी की तरफ से तैयारी करने के बाद सभी जिलों के डीसी को आदेश दिया गया है। फरवरी के पहले सप्ताह में सभी जिलों के डीसी को चुने गए डीडीसी से बैठक करने के लिए कहा गया है।अगर वह सहमति से अपने डीडीसी चेयरमैन को चुन लेते है तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं होता है और यहां पर सदस्यों की राय नहीं बनती है, उन जिलों में चुनाव करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार डीडीसी के चुनाव पिछले साल अंत में हुए थे। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के हर जिले में 14 सदस्य चुन कर आए थे। लेकिन उसके बाद डीडीसी चेयरपर्सन चुनने का मामला ठंडा पड़ गया। अब इस मामले में एसईसी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें सबसे पहले जिलों में डीडीसी चेयरपर्सन की सीटों को रिजर्व किया गया है। जिसकी घोषणा कर दी गई है।

30 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

एसईसी की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी को इस बारे में आपंति है तो वह 30 जनवरी तक कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसमें गांदरबल, शोपिया, रामबन तथा किश्तवाड़ जिलों के लिए महिला डीडीसी चेयरमैन की सीट रखी गई है।

फरवरी के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा करने पर जोर

पुंछ में महिला एसटी, अनंतनाग तथा राजौरी में एसटी, जम्मू तथा उधमपुर में एससी रखा गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान की स्थितियों में फरवरी के पहले सप्ताह ही प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाए।

कई जिलों में एक ही पार्टी को बहुमत

कई जिलों में एक पार्टी को ही बहुमत मिला है। ऐसे में उनकी राय एक हो सकती है। लेकिन कुछ जिलों में पेच फंसा हुआ है। इसके लिए हर पार्टी अपने स्तर पर जोर लगाने में लगी हुई है, जिससे कि वह इन सीटों पर कब्जा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...