www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 1: 22 PM (IST) : टीम डिजिटल: Gurmeet Singh जम्मू : सरकार ने अपने आदेश में लिखा है कि कोराेना के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए डायरेक्टर स्किम्स डा. एजी अहंगार अपने पद पर 31 दिसंबर तक बने रहेंगे। शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस के डायरेक्टर डा. एजी अहंगार को छह महीनों का सेवा विस्तार दिया गया है। वह शनिवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। लेकिन सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया। यह सब कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए किया गया है। आदेश में लिखा गया है कि वह 25 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। हालांकि इस दौरान वह स्किम्स में किसी भी प्रकार की खरीदारी और नियुक्तियों में दखल नहीं देंगे। यह अधिकार उनसे वापस ले लिया गया है। खरीदारी और नियुक्तियों के लिए सरकार अलग से एक समिति का गठन करेगी। कई दिनों से स्किम्स के कई वरिष्ठ डाक्टर सरकार से डा. एजी अहंगार को नौकरी में सेवा विस्तार देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि वर्तमान में कोरोना के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसे देखते हुए डा. अहंगार का इस पद पर बने रहना सभी के लिए लाभदायक है। इसके बाद सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया। हालांकि सरकार ने पहले भी एक आदेश जारी कर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 31 दिसंबर तक सभी डाक्टरों और फैकल्टी सदस्यों की सेवानिवृत्ति पर रोक लगाई हुई है। वहीं शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस के डायरेक्टर का पद काफी अहम माना जाता है। इस पद के लिए कई वरिष्ठ डाक्टरों ने सरकार को आवेदन भी दिए हुए हैं। मगर अब छह महीनों के लिए डा. अहंगार को सेवा विस्तार मिलने से यह प्रक्रिया रूक गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।