Breaking News

ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने एक बार फिर से विशेष अभियान चलाया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd, Feb. 2021.Tue, 7:01 AM (IST) : kunwar & kuldeep, एसएसपी ट्रैफिक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि शहर की साउथ डिवीजन ने एक ही दिन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिटी नार्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नाके लगाकर मॉडिफाॅइड साइलेंसर लगाने वाले चालकों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के साइलेंसर में बदलाव कर कुछ युवा अपने मोटरसाइकिल से ऐसी आवाज निकालते हैं कि मानो गोली चल रही हो। ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने एक बार फिर से चेसिस में बदलाव कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है। बीते सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक सौ वाहनों के चालान काटे और बीस ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया, जिन्होंने अपने मोटरसाइकिलों के साइलेंसर में बदलाव किया था। ऐसी भयंकर आवाज से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है और लोगों में भी दहशत फैल जाती है। जिस कारण से ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान को शुरू किया है। ध्वनि का सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है। इसके अलावा हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए भी यह ध्वनि घातक साबित होती है। एसएसपी ट्रैफिक ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को वाहन देने के दौरान यह सुनिश्चित करे कि वे यातायात नियमों का उल्लंघन ना करे। सर्वोच्च न्यायालय ने भी चेसिस पर बदलाव करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिस चालक की चेसिस में बदलाव किया जाता है, उसे तुरंत जब्त किया जाए। ऐसे वाहनों को छोड़ने का अधिकारी केवल कोर्ट के पास ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...