Breaking News

‘टाईगर जिंदा है’ रिलीज होते ही विवाद में फंसे सलमान, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली,एएनआई। सलमान खान और विवादों का पुराना नाता है। आज देश भर में सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन इसी के साथ सलमान एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है।

जगह-जगह विरोध – प्रदर्शन

वाल्मिकी समाज के युवा राज्यस्थान सहित कई शहरों में सलमान और शिल्पा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपूर में एक सिनेमाघर के बाहर लोगों ने फिल्म टाइगर जिंदा है कि विरोध किया और सलमान के पोस्टर जलाए। ऊधमसिंह नगर में गुस्साए लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

 

क्या है मामला

दरअसल कर्मचारी यूनियन ने सलमान और शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाया गया है कि एक नेशनल चैनल के इंटरव्यू में सलमान खान ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और भद्दी टिप्पणी कर बाल्मिकी समाज का उपहास उड़ाया। ‘टाइगर जिंदा है’ का प्रमोशन करने के दौरान सलमान खान ने अपने डांस के टैलेंट को नापते हुए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शिल्पा ने कथित तौर पर यह शब्द का इस्तेमाल करने के लिए शब्द का इस्तेमाल किया था कि वह कैसे घर पर दिखती है

 

 

राष्ट्रीय आयोग ने मांगा जवाब

अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायतें पर अनुसूचित जाति (एनसीएससी) के राष्ट्रीय आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली और मुंबई के पुलिस आयुक्तों से जवाब मांगा है। एनसीएससी ने एक सप्ताह के भीतर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के अत्याचार अधिनियम, 2015 के अनुसार सलमान और शिल्पा के खिलाफ कार्रवाई के बारे में उत्तर देने के लिए कहा है।

 

 

हरमन सिंह की शिकायत के बाद आयोग ने जारी किया नोटिस

आयोग ने सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरमन सिंह से शिकायत मिलने के बाद नोटिस जारी किया। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि अभिनेताओं ने टीवी शो में जातीसूचक शब्द का प्रयोग किया है, जो दुनिया के पूरे वाल्मीकि समुदाय का अपमान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...