www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020. Mon, 07:07 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Siddharth
JAMMU : पुलिस महानिदेशक डी.जी.पी दिलबाग सिंह ने कहा कि इन आतंकियों को हथियारों और गोला-बारूद की कमी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि पाकिस्तान एजेंसियां उग्रवादी संगठनों तक हथियार पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। पाकिस्तानी एजेंसियां जम्मू और कश्मीर में सीमाओं पर हथियारों पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं नई सीमाओं की खोज कर रही हैं। वे अब पंजाब की सीमा से होकर हथियार भेजने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में केवल चार आतंकवादी सक्रिय हैं, इनमें से केवल एक ही डोडा जिले में सक्रिय है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस महानिदेशक डी.जी.पी दिलबाग सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। कश्मीर में आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है। सुरक्षा बलों के लिए अप्रैल का महीना बहुत अच्छा था और मई बेहतर था। जून महीने के पहले 15 दिनों में 27 आतंकवादी मारे गए हैं।